ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 7:01 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक ने पीसीसी की सदस्यता से दिया इस्तीफा. देवबंद-रुड़की रेल प्रोजेक्ट में आएगी तेजी, भूमि मुआवजे के लिए ₹28.31 करोड़ जारी. सीएम धामी के साथ हरीश धामी की तस्वीरों ने उड़ाई कांग्रेस की नींद. देहरादून के मुरीद हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- घोटालों के बीच धामी की 'टीम-इलेवन' कब होगी पूरी? CM ने दिल्ली में दिया ये जवाब
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. चर्चाओं के बीच सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं. बता दें कि, अभी तक सरकार में केवल आठ मंत्री हैं, जबकि तीन पद खाली चल रहे हैं. जल्द ही ये तीन पद जब भर जाएंगे तो पूरी टीम इलेवन बन जाएगी.

2- चकराता से कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक ने पीसीसी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
पूर्व पीसीसी चीफ और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने पीसीसी के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, अपने इस्तीफे के पीछे अभिषेक ने पीसीसी सदस्य चयन में वरिष्ठ और जनाधार वाले नेताओं की अनदेखी को कारण बताया है.

3- देवबंद-रुड़की रेल प्रोजेक्ट में आएगी तेजी, भूमि मुआवजे के लिए ₹28.31 करोड़ जारी
देवबंद-रुड़की रेल लाइन का निर्माण कार्य जा रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिले के चार गांवों की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के लिए रेल मंत्रालय ने 28 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है. जिसे लेकर सीएम पुष्कर धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है.

3- अपनों को रेवड़ी बांटने में कुंजवाल से आगे निकले प्रेमचंद, एक क्लिक में जानिए विधानसभा भर्ती घोटाले की पूरी कहानी
उत्तराखंड विधानसभा में अपने चहेतों की नियुक्ति के मामले में गोविंद सिंह कुंजवाल से भी आगे निकल गए भाजपा के स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल तो मामले का तूल पकड़ना लाजिमी था. इस मामले में जल्द ही कई लोगों पर गाज गिरने वाली है.

4- हम साथ साथ हैं, सीएम धामी के साथ हरीश धामी की तस्वीरों ने उड़ाई कांग्रेस की नींद
पिथौरागढ़ में सोमवार को भारत नेपाल को जोड़ने वाले मोटर पुल का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ धारचूला विधायक हरीश धामी की उपस्थिति चर्चा का विषय बनी हुई है. सीएम के साथ हरीश धामी की नजदीकी से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वो जल्द कांग्रेस का हाथ छोड़कर कमल के साथ हो जाएंगे.

5- उत्तराखंड में 12वीं तक सभी स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ये सब्जेक्ट, आदेश जारी
कोरोना काल के बाद से ही देश भर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता की जरूरत महसूस की जा रही है. इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को उत्तराखंड बोर्ड के पहली से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया है.

6- Road Safety World Series 2022: देहरादून के मुरीद हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन-2 के तहत आ मैच खेले जाने हैं. ऐसे में देश विदेश से क्रिकेट खिलाड़ियों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

7- उप सचिव PMO ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, अक्टूबर तक काम पूरा करने के निर्देश
उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों और निर्माणदायी संस्थाओं को अक्टूबर माह तक कार्यों को पूरा करने को कहा. साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग, बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

8- Road Safety World Series 2022: वेस्टइंडीज ने प्रैक्टिस में बहाया पसीना, कल ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए प्रैक्टिस सेशन शुरू हो गया है. आज वेस्टइंडीज की टीम प्रैक्टिस कर रही है. जबकि, कल वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा. जिसे लेकर सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं.

9- दून SSP से मिला उत्तराखंड प्रधान संगठन, थप्पड़मार दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सहसपुर थाने के दारोगा नरेश राठौर के ग्राम प्रधान को थप्पड़ मारने के मामले में उत्तराखंड प्रधान संगठन ने एक बार फिर देहरादून एसएसपी दलीप सिंह से मुलाकात की है. प्रधान संगठन ने दारोगा नरेश राठौर के खिलाफ निष्पक्ष उचित कार्रवाई की मांग की है.

10- उत्तराखंड के ध्रुव डाबर को मिला राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड, काई निस्तारण के लिए बनाया मॉडल
खटीमा के ध्रुव डाबर को राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड मिला है. ध्रुव ने तालाबों में काई निस्तारण के लिए मॉडल बनाया है. इसके तहत गंदे पानी से जैविद खाद बनायी गयी है, जो काफी किफायती है. यह खाद किसानों के काम भी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.