दून SSP से मिला उत्तराखंड प्रधान संगठन, थप्पड़मार दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:35 PM IST

Uttarakhand pardhan sangthan

सहसपुर थाने के दारोगा नरेश राठौर के ग्राम प्रधान को थप्पड़ मारने के मामले में उत्तराखंड प्रधान संगठन ने एक बार फिर देहरादून एसएसपी दलीप सिंह से मुलाकात की है. प्रधान संगठन ने दारोगा नरेश राठौर के खिलाफ निष्पक्ष उचित कार्रवाई की मांग की है.

देहरादून: पिछले एक महीने से उत्तराखंड प्रधान संगठन के लोग लगातार एसएसपी देहरादून से मुलाकात कर इस बात की गुहार लगा रहे हैं कि हमें देहरादून के थाना सहसपुर दारोगा की दबंगई से बचाएं, लेकिन मामला गंभीर होने के बावजूद निस्तारण की ओर जाता नजर नहीं आ रहा हैं.

इसी क्रम में एक बार फिर प्रधान संगठन में मंगलवार देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से न्याय की गुहार लगाई है. सहसपुर थाना प्रभारी नरेश राठौर द्वारा हुई मारपीट की घटना को पर निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी ने एक बार फिर प्रधान संगठन को आश्वासन देते हुए एसपी देहात के नेतृत्व में दोनों ही पक्षों को आमने-सामने बिठाकर मामले को आपसी सुलह के रूप निस्तारण होने की बात कही है.

प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल (Bhaskar Sammal) का कहना है कि इस तरह लोकसेवक अगर किसी शिकायत के लिए थाने में सरेआम पीटते रहे तो कौन जनसेवा के आगे आएगा. भास्कर सम्मल के मुताबिक इस मामले में थाना सहसपुर प्रभारी की दबंगई इस हद तक पहुंच चुकी है कि पुलिस जांच के बावजूद थाना प्रभारी न तो अपनी गलती को मानने को राजी हैं और ना ही भविष्य में इस तरह के रवैया को न दोहराने की बात कह रहे हैं. ऐसे में साफ तौर पर थाना प्रभारी की बाहुबली और दबंगई वाला चरित्र सामने आ रही है. इस कारनामें के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

एक थानेदार की दबंगई के सामने मशीनरी नतमस्तक: वहीं, ग्राम प्रधान पुरोहितवाला मीनू क्षेत्री का कहना है प्रदेश में थानेदार का इतना बड़ा रुतबा हो गया है कि उसके दबंगई वाले कारनामे पर संबंधित अधिकारी भी बौने दिख रहे हैं. अगर जल्द ही इस मामले में प्रधान संगठन को इंसाफ नहीं मिला, तो सड़कों पर आकर आंदोलन किया जाएगा.

थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं: इस मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि थाने में किसी के साथ भी मारपीट करना कदापि उचित नहीं है. इस प्रकरण के बाद उन्होंने सभी थाना चौकी प्रभारी को हिदायत दी है कि पुलिस के समक्ष शिकायत देकर पहुंचने वाले आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधि के साथ होने वाला दुर्व्यवहार आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर ऐसी घटना दोबारा सामने आई तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- CM धामी की 'टीम-इलेवन' कब होगी पूरी? मुख्यमंत्री ने हंसते हुए सवाल को टाला

प्रधान को सरेआम थप्पड़ मारने का मामला: प्रधान संगठन का आरोप है कि बीते 14 अगस्त 2022 को सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छरबा गांव के प्रधान आमिर खान जब थाना सहसपुर में किसी मामले को शिकायत करने पहुंचे, तो थाना प्रभारी नरेश राठौर में सरेआम प्रधान को थप्पड़ मार दिया था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एकजुट हुए प्रधानों ने एसएसपी से लेकर अन्य संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की. लेकिन डेढ़ महीना गुजर जाने के बावजूद इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.