ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 7:01 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

हरीश रावत 20 अगस्त को हरिद्वार में बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा करेंगे. UKSSSC Paper Leak मामले में उत्तरकाशी से 19वीं गिरफ्तारी. अलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, भू वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला खुलासा. ऋषिकेश के विकास कार्यों की CM धामी ने की समीक्षा, जाम से बचने के लिए बनेंगे एलिवेटेड पाथ. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

1- बेरोजगारी के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, सरकार के सामने रखी ये मांगें
हरीश रावत 20 अगस्त को हरिद्वार में बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा करेंगे. उनकी पदयात्रा औद्योगिक क्षेत्र शहीद भगत सिंह चौराहे से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक होगी. हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

2- बैडमिंटन कोर्ट पर CM धामी चिड़िया उड़ाते आए नजर, युवा खिलाड़ियों के साथ आजमाए हाथ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय क्रीडा भवन में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. ये प्रतियोगिता 21 अगस्त तक चलेगी. इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद को बैडमिंटन खेलने से रोक नहीं पाए.

3- UKSSSC Paper Leak मामले में उत्तरकाशी से 19वीं गिरफ्तारी, रडार पर कई सफेदपोश नेता
UKSSSC Paper Leak मामले में 19वीं गिरफ्तारी हो गई है. एसटीएफ ने 32 साल के अंकित रमोला को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. अंकित रमोला मूल रूप से जिला उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के सुनहरा गांव का रहने वाला है.

4- तो क्या अतिक्रमण की जद में आया BJP का प्रस्तावित मुख्यालय, हरीश रावत ने की CBI जांच की मांग
देहरादून के रायपुर रिंग रोड पर उत्तराखंड बीजेपी का भव्य मुख्यालय प्रस्तावित है. लेकिन मामला कानूनी दांव पेंच में फंस गया है. जहां एक ओर बीजेपी पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगा है तो दूसरी ओर विपक्ष हमलावर हो गया है. ऐसे में इस जमीन को लेकर सियासत भी गर्मा गई है.

5- अलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, भू वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला खुलासा
उत्तराखंड की अलकनंदा वैली को लेकर भू वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. भू वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अकेले अलकनंदा घाटी में ही 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन हैं. इसमें 220 चमोली क्षेत्र में हैं. रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन जोन की संख्या 290 है.

6- रामविलास के खिलाफ 2500 पन्नों की चार्जशीट के बाद पत्नी पर मंडराया गिरफ्तारी का खतरा
आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व IAS रामविलास यादव के खिलाफ चार्टशीट दाखिल कर दी है. विजिलेंस ने ढाई हजार पन्नों की चार्टशीट में रामविलास के काला चिट्ठा खोलकर रख दिया है. इसमें रामविलास यादव की 2600 गुना अधिक संपत्ति का जिक्र किया गया है.

7- ऋषिकेश के विकास कार्यों की CM धामी ने की समीक्षा, जाम से बचने के लिए बनेंगे एलिवेटेड पाथ
ऋषिकेश के विकास कार्यों की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा की. उन्होंने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में इन्फ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है. ऋषिकेश में एकीकृत शहरी अवस्थापना विकास परियोजना से स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को बेहतर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध होंगी.

8- UKSSSC के एक और कारनामे का होगा पर्दाफाश, VDO भर्ती परीक्षा को लेकर जल्द होंगी कई गिरफ्तारियां
UKSSSC paper leak मामले के बाद अब विजिलेंस एक और बड़े घपले का पर्दाफाश करने जा रही है. VDO भर्ती परीक्षा घपले में कई गिरफ्तारी होने वाली हैं. विजिलेंस जल्द ही जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने वाली है.

9- पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का स्वास्थ्य खराब, चेकअप के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. खंडूड़ी चेकअप के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि उनके परिजन भी उनके साथ एम्स में हैं.

10- NFDD की प्रबंधन कमेटी बैठक में शामिल हुए मंत्री सौरभ बहुगुणा, इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क समेत रखी ये मांग
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिल्ली में एनएफडीडी की प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लिया. बैठक में केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के सामने सौरभ बहुगुणा ने कई योजनाओं को उत्तराखंड में उतारने की अपील की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.