ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:01 PM IST

धामी सरकार 2.0 का एक महीना पूरा. IFS किशन चंद की VRS की अर्जी खारिज. ड्राफ्ट बनते ही लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड. महिला पार्षद ने मेयर को दी थप्पड़ मारने की धमकी. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग. मसूरी में पुलिसकर्मियों से की अभद्रता. देहरादून में छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. धामी सरकार 2.0 का एक महीना पूरा, प्रशासनिक सुधार और सुशासन पर फोकस के साथ ये हैं उपलब्धियां

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार ने आज 23 अप्रैल को अपने एक महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस एक महीने के कार्यकाल में धामी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए और सरकार का विजन भी साफ किया.

2. IFS किशन चंद की VRS की अर्जी खारिज, कार्रवाई कर ब्यूरोक्रेसी को बड़ा संदेश देना चाहती है धामी सरकार

आय से अधिक संपत्ति मामले में भारतीय वन सेवा के चर्चित अधिकारी किशन चंद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. क्योंकि धामी सरकार ने उनकी उस अर्जी को नामंजूर कर दिया है, जिसके जरिए वो अपने सेवाकाल को ससम्मान समाप्त करना चाहते थे.

3. 'ड्राफ्ट बनते ही लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड, देवभूमि की शांति के लिए लोगों का सत्यापन जरूरी'

पौड़ी के पीठसैंण स्थित मासौ चोपडाकोट में क्रांति दिवस मेला कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. साथ ही क्रांति दिवस मेले को राजकीय मेला घोषित करने का ऐलान किया.

4. महिला पार्षद ने मेयर को दी थप्पड़ मारने की धमकी, नगर निगम रुड़की की बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा

नगर निगम रुड़की की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ. पार्षद सदन में ही एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करते दिखे. महिला पार्षद भी आपस में उलझती हुई नजर आई. इतना ही नहीं एक महिला पार्षद ने मेयर को थप्पड़ मारने तक की धमकी दे डाली थी.

5. देहरादून के स्कूल में कोरोना की दस्तक, छात्र मिला पॉजिटिव

देहरादून में एक बार फिर से कोरोना वायरस फैलने लगा है. अब कोरोना स्कूलों तक पहुंच गया है. जी हां, देहरादून के एक स्कूल में छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है. फिलहाल, स्कूल में सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए गए हैं.

6. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग, चार पदाधिकारियों की जिम्मेदारी यथावत

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कांग्रेस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के निर्देश पर कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और चार वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष को छोड़कर कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है.

7. जलालपुर हिंसा मामला: विपक्षी विधायकों ने डीजीपी से की मुलाकात, SIT गठित करने की मांग

हनुमान जंयती पर जलालपुर में हुई हिंसा में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से नाराज विपक्षी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार पुलिस पर सरकार के दबाव में एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की.

8. मसूरी में पर्यटकों की दबंगई, पुलिसकर्मियों से की अभद्रता

मसूरी में पर्यटकों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. पर्यटकों ने अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी. जिसे देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और पर्यटकों को जबरदस्त फटकार लगाई.

9. हल्द्वानी में व्यापारी नेता की पत्नी ने लगाई फांसी, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

एक व्यापारी नेता की पत्नी ने शनिवार को घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है.

10. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गढ़वाल विवि के छह शिक्षकों को मिला जीपीएफ का लाभ

सुप्रीम कोर्ट का डंडा चलने पर आखिरकार एचएनबी गढ़वाल विवि प्रशासन को झुकना पड़ा है. विवि ने फार्मास्यूटिकल साइंस विभाग के छह शिक्षकों को जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) की सुविधा दे दी है. सितंबर 2021 से उक्त शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह जीपीएफ कटौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.