ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 5:00 PM IST

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनीं प्रसिद्ध भजन गायक साध्वी शक्ति पुरी. लैंसडाउन में घूस मांगने का ऑडियो वायरल, DM आशीष चौहान ने मांगी जांच रिपोर्ट. गिनी में फंसे हल्द्वानी के सौरभ सहित 16 भारतीयों से नहीं हो रहा संपर्क. इलेक्शन मोड में आयोजित होंगी UKPSC संचालित चयन परीक्षाएं. पढ़िए शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news at 5pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बनीं प्रसिद्ध भजन गायक साध्वी शक्ति पुरी

प्रसिद्ध भजन गायक साध्वी शक्ति पुरी (Famous Bhajan Singer Sadhvi Shakti Puri) का हरिद्वार में पट्टाभिषेक (Pattabhishek of Shakti Puri in Haridwar) कराया गया. जिसके बाद साध्वी शक्ति पुरी को निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर (Shakti Puri Mahamandaleshwar of Niranjani Akhara) बनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे.

2. लैंसडाउन में घूस मांगने का ऑडियो वायरल, DM आशीष चौहान ने मांगी जांच रिपोर्ट

पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने लैंसडाउन तहसील के कानूनगो और राजस्व उप निरीक्षक के वायरल ऑडियो को गंभीरता से लिया है. उन्होंने मामले में जांच बैठा दी है. बकायदा लैंसडाउन एसडीएम स्मिता परमार को मामले में जांच अधिकारी बनाया गया है.

3. गिनी में फंसे हल्द्वानी के सौरभ सहित 16 भारतीयों से नहीं हो रहा संपर्क, परिजनों ने जताई चिंता

गिनी में फंसे (Indian sailors stranded in Guinea) हल्द्वानी के सौरभ (Saurabh of Haldwani in Guinea) और देहरादून के तनुज मेहता से परिजन संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. जिसने दोनों की परिजनों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. जिसके कारण वे लगातार मामले में मदद की गुहार लगा रहे हैं.

4. इलेक्शन मोड में आयोजित होंगी UKPSC संचालित चयन परीक्षाएं, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश

दिसंबर में UKPSC द्वारा संचालित चयन परीक्षाएं होनी हैं. जिसके सफल संचालन के लिए मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये. उन्होंने प्रश्न पत्रों को रखने के लिए डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने को कहा है. साथ ही परीक्षा के समय 10 बजे से 12 बजे से बढ़ाकर 11 बजे से 01 बजे करने के निर्देश दिये हैं.

5. अंकिता भंडारी के परिजनों से HC ने पूछा CBI जांच क्यों चाहते हैं, SIT पर संदेह क्यों है

उत्तराखंड हाईकोर्ट (Nainital High Court) में अंकिता भंडारी हत्याकांड (ankita bhandari murder case) मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने अंकिता भंडारी के माता पिता को याचिका में पक्षकार बनाते हुए उनसे अपना विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है. कोर्ट ने उनसे पूछा है कि आपको एसआईटी की जांच पर क्यों संदेह हो रहा है.

6. सितारगंज में धान खरीद में घोटाला!, किसानों की मांग पर एसडीएम ने किया निरीक्षण

सितारगंज में धान क्रय केंद्र पर यूपी के धान की खरीद की जा रही है. जिसको लेकर उधम सिंह नगर के किसानों ने विरोध जताया है. साथ ही मामले में किसानों ने एसडीएम से शिकायत की है. जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गड़बड़ी पाई. जिसके बाद उन्होंने तहसीलदार को इस मामले की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

7. 30 करोड़ की लागत से हल्द्वानी बाजार की बदलेगी सूरत, कुमाऊंनी संस्कृति की दिखेगी झलक

हल्द्वानी बाजार जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगी. खासकर बाजार में कुमाऊंनी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. करीब 30 करोड़ की लागत से बाजार का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

8. सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग, ग्रामीणों ने DFO को सौंपा ज्ञापन

रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या बढ़ाने की सुगबुगाहट पर ग्रामीण बिफर गए हैं. उन्होंने आज डीएफओ कुंदन कुमार से मुलाकात कर जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने जिप्सियों की संख्या बढ़ाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

9. ANTF की समीक्षा बैठक, DGP अशोक कुमार बोले- 'कार्रवाई नहीं करने पर नपेंगे थाना-चौकी प्रभारी'

उत्तराखंड में बढ़ते नशे के कारोबार को लेकर डीजीपी ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि संबंधित थाना और चौकी क्षेत्र में ड्रग्स की बिक्री के स्रोतों पर कार्रवाई नहीं करने वाले थाना और चौकी प्रभारी निलंबित होंगे.

10. चिंताजनक! पहाड़ों की तरफ बढ़ रहा दिल्ली का जहर, 3 गुना विषैली हुई हवा

दिल्ली की जहरीली हवा अब उत्तराखंड की ओर बढ़ रही है. हालत ये है कि पोस्ट मॉनसून और सर्दियों में प्रदूषण 15 माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब पहुंच रहा है. जबकि मॉनसून के पहले यह 4.5 से 5 माइक्रो ग्राम प्रति मीटर क्यूब था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.