ETV Bharat / state

सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग, ग्रामीणों ने DFO को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 3:56 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 4:30 PM IST

रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या बढ़ाने की सुगबुगाहट पर ग्रामीण बिफर गए हैं. उन्होंने आज डीएफओ कुंदन कुमार से मुलाकात कर जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने जिप्सियों की संख्या बढ़ाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Villagers Gave Memorandum to DFO Kundan Kumar
जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग

रामनगरः वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग को लेकर ग्रामीण मुखर हो गए हैं. इसी कड़ी अमगड़ी, पाटकोट, भलोंन आदि क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएफओ कुंदन कुमार मुलाकात की और जिप्सियों की संख्या सीमित करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि जिप्सियों की संख्या बढ़ने से जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीण ग्राम प्रधान मनमोहन पाठक ने बताया कि कि डीएफओ कुंदन कुमार ने सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या (Sitabani Jeep Safari zone) सीमित करने का कदम उठाया था, जो अपने आप में स्वागत योग्य कदम था. लेकिन अब राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की ओर से जिप्सियों की संख्या को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. पहले ही जिप्सियों की बढ़ती संख्या से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सीतावनी पर्यटन जोन में जिप्सियों की संख्या सीमित करने की मांग.

उन्होंने कहा कि जिप्सियों की वजह (Gypsies in Sitabani) से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में जिप्सियों की संख्या को यथावत रखने को लेकर डीएफओ कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा (Villagers Gave Memorandum to DFO Kundan Kumar) है. उन्होंने कहा कि यदि विभाग जिप्सियों की संख्या बढ़ाता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ेंः सीतावनी जोन में 60 युवाओं को मिला रोजगार, अब पर्यटकों को गाइड ले जाना होगा अनिवार्य

वहीं, इस मामले में डीएफओ कुंदन कुमार ने कहा कि सीतावनी इको टूरिज्म जोन (Sitabani Eco Tourism Zone) में पर्यटकों के लिए वाहनों की संख्या निर्धारित की गई है. उसी संख्या के हिसाब से टेड़ा गेट और पवलगड़ गेट से पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है. जिसमें दोनों गेटों से सुबह और शाम की पाली में 200 जिप्सियों को प्रवेश दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जिप्सी संचालकों ने एक ज्ञापन दिया था. जिसमें उन्होंने आग्रह किया था कि टेड़ा से भंडारपानी तक यानी पीडब्ल्यूडी रोड पर और अधिक संख्या में वाहनों को प्रवेश दिया जाए. वहीं, आज ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने वाहनों की संख्या न बढ़ाने और पीडब्ल्यूडी की रोड पर प्रवेश न दिए जाने को लेकर ज्ञापन दिया है. फिलहाल, ज्ञापन उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है. अग्रिम आदेशों के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 11, 2022, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.