इलेक्शन मोड में आयोजित होंगी UKPSC संचालित चयन परीक्षाएं, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 4:36 PM IST

Etv Bharat

दिसंबर में UKPSC द्वारा संचालित चयन परीक्षाएं होनी हैं. जिसके सफल संचालन के लिए मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये. उन्होंने प्रश्न पत्रों को रखने के लिए डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने को कहा है. साथ ही परीक्षा के समय 10 बजे से 12 बजे से बढ़ाकर 11 बजे से 01 बजे करने के निर्देश दिये हैं.

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा संचालित की जाने वाली चयन परीक्षाओं (UKPSC Selection Test) को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में मुख्य सचिव ने इलेक्शन मोड में परीक्षाएं संपन्न कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये.

इस दौरान मुख्य सचिव (Chief Secretary SS Sandhu) ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) को हस्तांतरित परीक्षाओं में से दिसंबर माह में पुलिस आरक्षी, आईआरबी एवं अग्निशमक की परीक्षा सम्पन्न होनी हैं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को इस परीक्षा एवं आगे होने वाली अन्य परीक्षाओं को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शिता से कराने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए.

पढे़ं- उत्तराखंड के दो युवकों समेत 16 भारतीय अफ्रीकी देश गिनी की हिरासत में, सीएम धामी से मदद की गुहार

मुख्य सचिव एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने सभी जिलाधिकारियों को प्रश्न पत्रों को रखने के लिए डबल लॉक सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के लिए भी वीडियोग्राफी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार की घड़ी (स्मार्ट वॉच सहित), मोबाइल, एवं गैजेट्स को पूर्णतः प्रतिबन्धित रखा जाएगा.

मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षा का आयोजन जनपद स्तर पर समग्र तौर पर जिलाधिकारी की देखरेख में पूरी किया जाए. आयोग के सहयोग के लिए प्रत्येक जनपद में नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए. उन्होंने आयोग द्वारा भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों में Allowed and Not Allowed की पूरी लिस्ट का प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही. उन्होंने ने कहा कि आयोग द्वारा परीक्षाओं में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

पढे़ं- चिंताजनकः पहाड़ों की तरफ बढ़ रहा दिल्ली का जहर, 3 गुना विषैली हुई हवा

मुख्य सचिव एसएस संधू (Chief Secretary SS Sandhu) ने परीक्षा केन्द्रों के चयन के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले समय में लगातार परीक्षाएं होनी हैं, आगे भी होती रहेंगी. उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा में स्नो फॉल और मार्ग अवरूद्ध होने के कारण कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित न रहे. इसके लिए परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष ध्यान दिया जाए. ऐसे परीक्षा केंद्रों का चयन किया जाए, जिनमें पर्याप्त वांछित व्यवस्थाएं परिपूर्ण हों. परीक्षार्थी समय से परीक्षा देने पहुंच सकें. इसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की भी उचित व्यवस्था हो. उन्होंने परीक्षा के समय में परिवर्तन कर परीक्षा का समय 10 बजे से 12 बजे को बढ़ाकर 11 बजे से 01 बजे किए जाने के निर्देश दिए, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों को कोई समस्या न हो.

पढे़ं- उत्तराखंड में बाबा रामदेव की 5 दवाओं पर रोक, दिव्य फार्मेसी ने आयुर्वेद विरोधी ड्रग माफिया की साजिश बताया

मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को कोचिंग सेंटर्स की गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए. उनके साथ बैठक कर जानकारी दी जाए कि नकल आदि की गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. मुख्य सचिव एसएस संधू ने परीक्षाओं के शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण संचालन के लिए सभी जिलाधिकारियों से भी सुझाव भी मांगे. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार (Rakesh Kumar Chairman UkPSC) ने कहा कि परीक्षाओं के आयोजन में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. किसी भी प्रकार का लूपहोल नहीं छोड़ा जाएगा. अधिकारियों कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.