ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 5:01 PM IST

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में कपाट बंद होने की तैयारियां शुरू. दीपावली के दिन सुरई वन रेंज वॉचरों ने किया धरना प्रदर्शन. सीएम धामी ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दीपावली. पौड़ी के भैंस्वाड़ा गांव में महिला ने की आत्महत्या. पढ़िए शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

1. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में कपाट बंद होने की तैयारियां शुरू, फूलों से सजाया गया मंदिर

प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को रंग बिरेंगी फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है. जिसकी अलौकिक छटा देखते ही बन रही है. गंगोत्री धाम के कपाट 26 अक्टूबर तो यमुनोत्री धाम के कपाट 27 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे.

2. दीपावली के दिन सुरई वन रेंज वॉचरों ने किया धरना प्रदर्शन, 14 महीनों से नहीं मिला वेतन

सुरई वन रेंज में काम करने वाले दर्जनों वॉचर को कई महीनों से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. आज दीपावली के दिन सभी वॉचरों ने सुरई वन रेंज ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया.

3. सीएम धामी ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दीपावली, राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं

दीपावली के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनाथ बच्चों के साथ आज काफी समय गुजारा. इस दौरान उन्होंने बच्चों को मिठाई और अन्य सामग्री भेंट दी. बच्चों ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ प्रार्थना की.

4. पौड़ी के भैंस्वाड़ा गांव में महिला ने की आत्महत्या

भैंस्वाड़ा गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. आत्मा हत्या के कारणों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. राजस्व पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थी.

5. नींद की झपकी आने से अनियंत्रित हुई हरियाणा नंबर की कार, हरिद्वार में गंगा में गिरी

हरिद्वार में हरियाणा नंबर की कार अनियंत्रित होकर गंगा (Haryana car fell into the Ganges uncontrollably) में जा गिरी. इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि सुबह के समय कार चलाते हुए कार चालक को नींद की झपकी आ गई. जिसके कारण वह कार पर से नियंत्रण खो बैठा.

6. रुड़की में सड़क हादसे में भतीजे की मौत, चाचा गंभीर रूप से घायल

रुड़की झबरेड़ा थाना (Roorkee Jhabreda Police Station) क्षेत्र में बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. एक युवक घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

7. उत्तराखंड की संस्कृति का एक पहलू ये भी है, यहां एक महीने बाद मनाई जाएगी बूढ़ी दिवाली

दिवाली पर उत्तराखंड के कुछ इलाकों में अनोखी परंपरा है. यहां एक महीन के बाद एक अनोखी (uttarakhand budhi diwali) बूढ़ी दिवाली मनाई जाती है. इसमें यहां की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.

8. देश विदेश के बाजारों को रौशन कर रही नैनीताल की 'मोमबत्ती', जानिए क्या है खासियत

नैनीताल की मोमबत्ती (Nainital candle) विदेशों को रौशन कर रही हैं. GI टैग (Nainital candle gets GI tag) मिलने के बाद नैनीताल की मोमबत्ती को देश विदेश में नई पहचान मिल रही है. नैनाताल की मोमबत्ती बिना मशीन के तैयार (Nainital candle ready without machine) की जाती है. यहां आने वाले पर्यटक यहां की मोमबत्ती साथ ले जाना नहीं भूलते.

9. इतना विशालकाय अजगर नहीं देखा होगा आपने, देखते ही उड़ जाएंगे होश

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर रिहायशी क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची वन प्रभाग हरिद्वार की क्विक रिस्पांस टीम (Haridwar Forest Division Quick Response Team) ने अजगर को बमुश्किल काबू किया और अपने साथ ले गई. वन प्रभाग हरिद्वार को सूचना मिली कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में एक विशालकाय अजगर निकल आया है. सूचना के आधार पर तत्काल स्नेक मैन तालिब को मौके पर रवाना किया गया, जिसके बाद तालिब ने एक घर के पास स्थित झाड़ियों से करीब 15 फीट लंबा अजगर पकड़ा. अजगर को काबू करने में उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

10. हल्द्वानी के भुवन गुणवंत ने पैरा स्विमिंग में जीता गोल्ड मेडल, अब नेशनल चैंपियनशिप में लेंगे भाग

हल्द्वानी हल्दूचौड़ निवासी भुवन चन्द्र गुणवंत (Swimmer Bhuvan Chandra Gunwant) ने देहरादून में आयोजित पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक (Bhuvan Chandra Gunwant won gold) अपने नाम किया. उनकी इस उपलब्धि से परिजन काफी गदगद हैं और लोग परिजनों को बधाई दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.