ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 3 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 3:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून में रजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से मची दहशत. एक और चिनूक मिलने से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में आई तेजी. DIG गढ़वाल ने किया हर की पैड़ी का दौरा, बाहरी लोगों के सत्यापन के निर्देश दिए. मसूरी में दुकानों के ध्वस्तीकरण का लोगों ने किया विरोध. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- देहरादून में रजाई गद्दे की दुकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से मची दहशत

देहरादून के माता मंदिर रोड स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और इस बीच यहां रखे LPG गैस सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली. हालांकि इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर बमुश्किल से काबू पाया.

2- एक और चिनूक मिलने से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में आई तेजी, मौसम भी दे रहा पूरा साथ

दो चिनूक हेलीकॉप्टर मिलने के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में तेजी आई है. इसके साथ ही मौसम का भी पूरा साथ मिल रहा है. हालांकि, सुबह व शाम को तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन दिन में तेज धूप से निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को काफी मदद मिल रही है.

3- संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे बच्चे, अभिभावक घर लौटने तक लेते रहते हैं खबर, जानिए क्यों ?

रामनगर ढेला रेंज में वन्यजीवों का आतंक (Terror of wildlife in Ramnagar Dhela range) इतना बढ़ गया है कि स्कूली बच्चे अब संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे हैं. इलाके में हाथियों के झुंड और बाघिन देखे जाने के बाद खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. वन विभाग स्कूली बच्चों को बंदूकों के साये में स्कूल छोड़ने और घर पहुंचा रहे हैं.

4- 'साहब बड़े ने छोटे बेटे की हत्याकर कहीं फेंक दिया, CCTV में सूटकेस के साथ दिखा बड़ा बेटा'

रुड़की में महिला ने बड़े बेटे पर छोटे बेटे की हत्या करने की शिकायत पुलिस से की है. महिला का कहना है कि बड़ा बेटा एक बड़े से सूटकेस के साथ जाता सीसीटीवी में देखा गया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

5- हरिद्वारः DIG गढ़वाल ने किया हर की पैड़ी का दौरा, बाहरी लोगों के सत्यापन के निर्देश दिए

डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने हरिद्वार के हर की पैड़ी का दौरा किया. डीआईजी ने एसएसपी को शहर में बाहरी लोगों के सत्यापन का निर्देश दिए. वहीं, खानपुर में दो गांव के बीच भूमि विवाद में दोषियों के घर में पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है.

6- उत्तराखंड STF ने दिल्ली से दबोचा 15 हजार का इनामी बदमाश, कुंडली खंगाल रही पुलिस

उत्तराखंड एसटीएफ ने 15 हजार के इनामी बदमाश को दिल्ली से दबोचा है. बदमाश पर 2022 में जसपुर में युवक के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था. पकड़े गए इनामी अपराधी के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

7- हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामाः शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा, 6 घंटे पुलिस को छकाया

हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर नशे में धुत नेपाली मूल का युवक पेड़ पर चढ़ (Drunk Nepalese youth climbs tree) गया. युवक करीब 6 घंटे तक पेड़ पर चढ़ा रहा. इस बीच दमकल विभाग और पुलिस ने युवक को उतारने की कोशिश की, लेकिन युवक पेड़ पर डटा रहा. पेड़ से गिरने के डर से पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई.

8- सदन में कांग्रेस के उठाए सवालों पर SSP ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश, विधायकों के साथ बैठक

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले के विधायकों से मुलाकात कर नशे के खिलाफ सुझाव मांगे (Met MLAs and asked for suggestions against drugs). हाल ही में हुए शीतकालीन सत्र में कांग्रेस विधायकों द्वारा जिले में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसके बाद डीजीपी ने हरिद्वार, देहरादून और उधमसिंह नगर के एसएसपी को विधायकों के साथ बैठक करने निर्देश दिए थे.

9- मसूरी में दुकानों के ध्वस्तीकरण का लोगों ने किया विरोध, पालिका अध्यक्ष बोले- दिया गया था नोटिस

मसूरी नगर पालिका ने मौसोनिक लॉज बस स्टैंड के पास बनी दुकानों को ध्वस्त (Shops demolished near Masonic Lodge bus stand) करने की कार्रवाई की है. लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन ने उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं दिया. जबकि पालिका अध्यक्ष का कहना है कि लोगों को नोटिस दिया गया था.

10- लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

लक्सर (Kotwali laksar) क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (woman died in suspicious circumstances) हो गई. वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग पिछले लंबे समय से उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे और उन्होंने ही इसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.