ETV Bharat / state

संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे बच्चे, अभिभावक घर लौटने तक लेते रहते हैं खबर, जानिए क्यों ?

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 8:27 AM IST

रामनगर ढेला रेंज में वन्यजीवों का आतंक (Terror of wildlife in Ramnagar Dhela range) इतना बढ़ गया है कि स्कूली बच्चे अब संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे हैं. इलाके में हाथियों के झुंड और बाघिन देखे जाने के बाद खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. वन विभाग स्कूली बच्चों को बंदूकों के साये में स्कूल छोड़ने और घर पहुंचा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

संगीनों के साए में स्कूल पहुंच रहे बच्चे

रामनगरः कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा से लगे ढेला रेंज के जंगलों में हाथियों व बाघ का आतंक (Elephants and Tigers in the Dhela Range) इतना बढ़ गया है कि राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में पढ़ रहे पटरानी के बच्चों को वन विभाग कर्मियों की सुरक्षा में स्कूल लाया जा रहा है. ढेला इंटर कॉलेज के शिक्षक (Dhela Inter College) नवेन्दु मठपाल से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से पटरानी से आने वाले बच्चों को रास्ते में हाथियों का झुंड बार-बार मिल रहा है.

टाइगर रिजर्व का ढेला रेंज (Dhela Range of Tiger Reserve) के वन विभाग के कर्मियों ने बच्चों को झुंड में आने व साथ ही ज्यादा खतरा होने पर न आने की सलाह दी है. स्कूली बच्चों का कहना है कि हाथियों का झुंड जिसमें बच्चे भी हैं उनका बार बार रास्ता रोक रहे हैं. उसी क्षेत्र में एक बाघिन भी रास्ते में अपने शावकों के साथ देखी गई है. इसके अलावा अभिभावकों का कहना है कि उनके इलाके में वन्यजीवों का खतरा काफी बढ़ गया है. सबसे ज्यादा डर बच्चों के लिए बना रहता है. इन दिनों बच्चों का घर से अकेले बाहर निकलना बंद हो गया है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में हाई वोल्टेज ड्रामाः शराब के नशे में धुत शख्स पेड़ पर चढ़ा, 6 घंटे पुलिस को छकाया

वहीं, पार्क प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए एक वाहन की व्यवस्था की गई है. जिसमें वन कर्मियों की मौजूदगी में बच्चों को स्कूल पहुंचाने और लाने के लिए लगाई गई है. हालांकि, पार्क प्रशासन का कहना है कि स्कूल में बच्चों की संख्या करीब 100 है. ऐसे में एक वाहन से बच्चों को आवाजाही कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.