ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:01 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

नैनीताल पहुंचे सीएम धामी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ की वर्चुअल बैठक. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, हाकम पर लगा गैंगस्टर एक्ट. 19 दिनों के लिए बंद की गई गंगनहर, होगा साफ सफाई का काम. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

1- नैनीताल पहुंचे सीएम धामी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ की वर्चुअल बैठक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंच चुके हैं. राज्य अतिथि गृह में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया. वर्चुअल बैठक के बाद सीएम धामी भाजपा कार्यकर्ताओं और नैनीताल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

2- पौड़ी बस हादसे में बीड़ी की लत ने बचाई धीरेंद्र की जान, जानिए कैसे

वैधानिक चेतावनी 'बीड़ी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है', लेकिन पौड़ी बस हादसे से सही सलामत लौटे धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मेरे लिए बीड़ी पीना जान के लिए स्वास्थ्यकारक है. आज बीड़ी की वजह से मुझे जीवनदान मिला है. दरअसल, बीड़ी पीने की लत की वजह से बस हादसे में धीरेंद्र की जान बची है. पढ़िए एक बीड़ी ने कैसे बचाई धीरेंद्र की जान.

3- यूकेएसएसएससी पेपर लीक: 10 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल, हाकम पर लगा गैंगस्टर एक्ट

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हाकम सिंह समेत दस और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. एसटीएफ ने इस मामले में अब तक 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हाकम सिंह समेत 21 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगा है.

4- पौड़ी बस हादसे पर बोली कांग्रेस, CM चॉपर की जगह कार से यात्रा करें, जमीनी हकीकत से होंगे रूबरू

पौड़ी बस हादसे के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड में सड़कों की हालत खस्ताहाल है. आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं, जिस पर सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है. इसके अलावा तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सीएम धामी हवाई दौरों की बजाय कार से दौरा करें, ताकि जमीनी हकीकत का पता चल सके.

5- Uttarkashi Avalanche: हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू, 20 लोग हैं लापता

उत्तरकाशी हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोही दल के सदस्यों के बचाव के लिए जम्मू कश्मीर के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग के जांबाजों को उतारा गया है. टीम ने एनआईएम के प्रशिक्षु पर्वतारोहियों को बचाने के लिए एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एनआईएम के साथ अभियान शुरू कर दिया है. उत्तरकाशी एवलॉन्च में अब तक 10 शव बरामद हुए हैं. 14 पर्वतारोहियों का रेस्क्यू किया गया है. 20 लापता लोगों की तलाश जारी है.

6- 19 दिनों के लिए बंद की गई गंगनहर, होगा साफ सफाई का काम

19 दिन के लिए गंग नहर को बंद कर दिया गया है. इन 19 दिनों में गंग नहर में साफ सफाई और रंग रोगन का काम किया जाएगा. गंग नहर 23-24 अक्टूबर की रात को खोली जाएगी.

7- बागेश्वर: सरयू घाट पर मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन, हजारों भक्तों ने दी नम आंखों से विदाई

बागेश्वर में सरयू घाट पर मां दुर्गा समेत अन्य देव डोलियों का विसर्जन किया गया. हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों ने अगले साल आने का वादा लेकर मां दुर्गा को नम आंखों से विदा किया.

8- मंगलौर BSP विधायक ने अपनी ही पार्टी के नगर पालिका चेयरमैन को बताया 'लुटेरा' और 'चोर'!

हरिद्वार पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से बसपा में खींचतान शुरू हो गई है. लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद और मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी ने पार्टी संगठन पर अनदेखी का आरोप लगाया है.

9- नैनीताल में दुर्गा महोत्सव के समापन पर छाई बांग्ला संस्कृति, नैनीझील में विसर्जित हुआ मां का डोला

नैनीताल जनपद में बंगाली रीति रिवाज के आधार पर मनाया जाने वाला मां दुर्गा महोत्सव का विधिवत समापन हो गया है. मंदिर परिसर में कुमाऊंनी छोलिया नृत्य के साथ बंगाली संस्कृति के समागम ने सभी का मन मोह लिया. मां के डोले को नगर भ्रमण के बाद नैनीझील में विसर्जित कर दिया.

10- देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 क्विंटल से ज्यादा तंबाकू किया जब्त

देहरादून में बिना चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचने और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां स्वास्थ्य विभाग के जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने 3 क्विंटल से ज्यादा तंबाकू उत्पाद जब्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.