ETV Bharat / state

देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 क्विंटल से ज्यादा तंबाकू किया जब्त

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 2:27 PM IST

Health Department Team Raid Dehradun
देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

देहरादून में बिना चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचने और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां स्वास्थ्य विभाग के जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने 3 क्विंटल से ज्यादा तंबाकू उत्पाद जब्त किया.

देहरादूनः स्वास्थ्य विभाग के जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ (District Tobacco Control Cell) और पुलिस की संयुक्त टीम ने तंबाकू के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने दून नगर निगम क्षेत्र में बिना चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचने और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 3 क्विंटल से ज्यादा तंबाकू उत्पाद जब्त किया. साथ ही व्यापारियों पर जुर्माना लगाते हुए चालानी कार्रवाई भी की.

दरअसल, देहरादून में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी) डॉ. निधि रावत के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार और व्यापारी धड़ल्ले से बिना चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचते मिले. जिसके खिलाफ टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालान किया. इस पूरी कार्रवाई के दौरान टीम ने नियम विरुद्ध बेचा जा रहा करीब 3.5 क्विंटल तंबाकू जब्त किया. इसके साथ ही टीम ने विदेशी और देशी सिगरेट के करीब 235 पैकेट भी जब्त किए.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र के दौरान चुपके से तंबाकू रगड़ते नजर आए विधायक जी, Video Viral

वहीं, देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज उप्रेती (Dehradun CMO Manoj Upreti) के मुताबिक, दून में बगैर चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बेचने वाले और तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन (tobacco in Dehradun) करने वाले व्यापारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि रावत, खुड़बुड़ा चौकी प्रभारी रवि प्रसाद, लखीबाग चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे. वहीं, पूरे कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.