ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 2:59 PM IST

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड में शुरू हुआ 'हर घर तिरंगा' अभियान. हरिद्वार में कांग्रेस और BSP के 400 लोगों ने ज्वाइन की BJP. बीजेपी बूथ अध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत. मॉनसून सीजन को लेकर यशपाल आर्य हमलावर, कहा-सरकार और मशीनरी हुई फेल. खटीमा में बाघ की दहशत, हमले में गाय घायल. चमोली में सांभर के 30 किलो मांस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

1. उत्तराखंड में शुरू हुआ 'हर घर तिरंगा' अभियान, CM धामी और संबित पात्रा ने की शुरुआत

उत्तराखंड में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को सीएम धामी, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अभियान की शुरुआत की. उत्तराखंड में भाजपा ने एक लक्ष्य रखा है कि राज्य के लगभग 20 लाख घरों में वह तिरंगा लगाएंगे.

2. हरिद्वार में कांग्रेस और BSP के 400 लोगों ने ज्वाइन की BJP, निशंक ने दिलाई सदस्यता

पंचायत चुनाव को देखते हुए हरिद्वार में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के करीब 400 कार्यकर्ताओं ने सांसद निशंक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है. इस मौके पर निशंक ने कहा कि बीजेपी लगातार मजबूती की ओर बढ़ रही है.

3. चंपावत-टनकपुर NH पर दर्दनाक हादसा, बीजेपी बूथ अध्यक्ष की मौत

चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति बीजेपी की धूरा अमोड़ी मंडल के बेलखेत बूथ का अध्यक्ष (Belkhet BJP booth president) था.

4. मॉनसून सीजन को लेकर यशपाल आर्य हमलावर, कहा-सरकार और मशीनरी हुई फेल

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मॉनसून सीजन में बारिश और आपदा को लेकर सरकार को घेरा है. यशपाल आर्य ने कहा है कि अभी उत्तराखंड में बारिश पूरी तरह से नहीं आई है. छुटपुट बरसात से उत्तराखंड को काफी नुकसान पहुंचा है. लेकिन सरकार और सरकारी मशीनरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कर पा रही है.

5. खटीमा में बाघ की दहशत, हमले में गाय घायल, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

खटीमा के नौसर गांव के ग्रामीणों में बाघ के हमले के बाद दहशत का माहौल है. बीते रोज बाघ ने गाय पर हमला कर घायल कर दिया था. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. खटीमा वन रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

6. चमोली में सांभर के 30 किलो मांस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

चमोली में सांभर के 30 किलो मांस के साथ 3 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. वन विभाग के मुताबिक, तीनों मांस को आगे बेचने की फिराक में थे. तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

7. विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर धाम पहुंच रहे भक्त, देखते ही बन रही सुंदरता

सावन के महीने में पंच केदारों में से द्वितीय केदार के रूप में विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर धाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. हिमालय में स्थित मदमहेश्वर मंदिर सहित आस-पास की सुंदरता देखते ही बन रही है.

8. देहरादून DM ने बाढ़ के खतरे की जद में आए भवनों का किया निरीक्षण, लोगों को शिफ्ट करने का निर्देश

देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने बारिश के कारण खतरे की जद में आए भवनों का निरीक्षण किया. साथ ही भवन में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट करने के निर्देश दिए. डीएम ने कंट्रोल रूम और बाढ़ चौकियों में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को 24×7 सक्रिय रहने के निर्देश दिए.

9. 'उड़ता पंजाब' बन रहा कुमाऊं, बरेली से हो रही ड्रग तस्करी, टारगेट पर पहाड़ी जिले

उत्तराखंड का सीमावर्ती यूपी का जिला बरेली नशे के काले कारोबार के लिए कुख्यात हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक बरेली जनपद में भारी मात्रा में स्मैक बनाने का काम ड्रग तस्कर कर रहे हैं. इसका खुलासा उत्तराखंड पुलिस लगातार कर रही है.

10. सावन का तीसरा सोमवार! दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़, धर्मनगरी में बम बम भोले की गूंज

वैसे तो सावन का हर दिन पावन माना जाता है लेकिन इस पूरे माह पड़ने वाले हर सोमवार का विशेष महत्व होता है. सोमवार को शिव की भक्ति का सबसे अच्छा दिन भी माना जाता है. दक्ष प्रजापति मंदिर में सुबह से ही भक्तों भी भारी भीड़ लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.