ETV Bharat / state

उत्तराखंड में शुरू हुआ 'हर घर तिरंगा' अभियान, CM धामी और संबित पात्रा ने की शुरुआत

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 1:00 PM IST

उत्तराखंड में 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत हो चुकी है. सोमवार को सीएम धामी, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अभियान की शुरुआत की. उत्तराखंड में भाजपा ने एक लक्ष्य रखा है कि राज्य के लगभग 20 लाख घरों में वह तिरंगा लगाएंगे

har ghar tiranga campaign
हर घर तिरंगा अभियान

देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा ने आज से 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की है. आज देहरादून स्थित सीएम हाउस में 'हर घर तिरंगा' अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया. इस दौरान तमाम भाजपा नेताओं ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वह अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाएं. उत्तराखंड में भाजपा ने एक लक्ष्य रखा है कि राज्य के लगभग 20 लाख घरों में वह तिरंगा लगाएंगे. अभियान में भाजपा गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित विजेताओं को भी शामिल करेगी. यह कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा.

सोमवार को देहरादून पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है. इसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया है. यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है. यह एक जनआंदोलन है जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः सावन का तीसरा सोमवार! दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़, धर्मनगरी में बम बम भोले की गूंज

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सोशल मीडिया अकाउंट में प्रोफाइल पिक लगाने की अपील भी की है. स्कूली बच्चों और युवाओं को देश की आजादी से जुड़ी गौरवगाथाएं बताई जाएं. लोग इस अभियान से जुड़ सकें, इसके लिए फ्लैग कोड में कतिपय संशोधन किए गए हैं.

हर घर तिरंगा अभियानः आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत देशभर में 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की योजना है. इसका मकसद जनता के प्रति देशभक्ति और आस्था का भाव पैदा करना है. देहरादून जिलाधिकारी ने सीडीओ को जिले में भी साढ़े तीन लाख राष्ट्रीय ध्वज लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सभी वार्डों, गांवों और नगर पंचायत में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.