ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 2:59 PM IST

बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही, प्रीतम पंवार ने पूछा- क्या अपात्र राशन कार्ड की आय बढ़ेगी. सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण में काटे जाएंगे करीब 2200 पेड़, पर्यावरण प्रेमियों का तीखा विरोध. अमित शाह के नाम से नूपुर शर्मा के परिजनों को सुरक्षा देने के आदेश वाला फेक पत्र वायरल, मुकदमा दर्ज. रुद्रप्रयाग में पश्चिम बंगाल के यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 5 लोग घायल. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- बजट सत्र: दूसरे दिन की कार्यवाही, प्रीतम पंवार ने पूछा- क्या अपात्र राशन कार्ड की आय बढ़ेगी

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो चुका है. आज सदन की कार्यवाही का दूसरा दिन है. आज विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचा. कांग्रेस आज चारधाम यात्रा की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठा रही है. इसके साथ ही प्रीतम पंवार ने सरकार से अपात्र राशन कार्ड में आय बढ़ाने वाला सवाल पूछा.

2-सहस्त्रधारा रोड चौड़ीकरण में काटे जाएंगे करीब 2200 पेड़, पर्यावरण प्रेमियों का तीखा विरोध

देहरादून में सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण में करीब 2200 पेड़ों की बलि दी जाएगी. जिसका पर्यावरण प्रेमियों ने विरोध शुरू कर दिया है. उनका साफ कहना है कि विकास के नाम पर पेड़ काटना भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है. पेड़ काटने के बजाय ऐसे डेवलपमेंट मॉडल लाने होंगे, जिनसे हरियाली बची रहे और विकास भी हो.

3- अमित शाह के नाम से नूपुर शर्मा के परिजनों को सुरक्षा देने के आदेश वाला फेक पत्र वायरल, मुकदमा दर्ज

पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के परिवार को जेड (Z) सुरक्षा प्रदान करने की बात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, जांच के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस लेटर को फर्जी बताया है.

4- रुद्रप्रयाग में पश्चिम बंगाल के यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 5 लोग घायल

रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ चोपता गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरा. हादसे में 5 लोगों को चोटें आई हैं. इनमें एक महिला की हालत गंभीर है. सभी यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद बदरीनाथ धाम जा रहे थे. हादसा सुबह 3 बजे हुआ है.

5- केदारनाथ में बनेगा परिक्रमा पथ, जूते चप्पल होंगे बैन, BKTC अध्यक्ष ने लिखा पत्र

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को पत्र लिखकर केदारनाथ मंदिर परिक्रमा पथ का निर्धारण और सीमांकन कराने को कहा है. एक निश्चित दूरी के बाद मंदिर परिसर में जूते-चप्पल पहनने पर प्रतिबंध होगा.

6- केदारनाथ धाम में यात्रियों के लिए लगे रेन शेल्टर, बारिश और धूप की टेंशन खत्म

केदारनाथ धाम में अब दर्शन के लिए बारिश और धूप की चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, केदारनाथ में रेन शेल्टर लगा दिए गए हैं. जबकि, इससे पहले बारिश में भीगने से श्रद्धालु हाईपोथर्मिया से बीमार हो जाते थे. अब रेन शेल्टर लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिली है.

7- बागेश्वर और पौड़ी में योग सप्ताह की शुरुआत, DM समेत अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

बागेश्वर और पौड़ी समेत प्रदेशभर में योग सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. बागेश्वर के सरयू तट और पौड़ी के कंडोलिया के थीम पार्क पर अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत की गई. योगाभ्यास में डीएम समेत जिले के कई अधिकारियों ने शिरकत की. यह योगाभ्यास 15 से 20 जून तक किया जाएगा. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे भारत में मनाया जाएगा.

8- हल्द्वानी में रेलवे भूमि के कब्जाधारियों को HC से राहत नहीं, खंडपीठ को भेजी याचिका, जानें मामला

नैनीताल हाईकोर्ट ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को राहत नहीं दी है. हाईकोर्ट ने मामले में दायर पांचों याचिकाओं को न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की अगुवाई वाली खंडपीठ को भेज दिया है.

9- आज से सैलानियों के लिए बंद हुआ कॉर्बेट का ढिकाला जोन, 15 नवंबर से खुलेगा

आज से कॉर्बेट का चर्चित ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद हो गया है. ये फैसला मॉनसून सीजन को देखते हुए लिया गया है. वहीं पार्क 15 नवंबर से मॉनसून सीजन खत्म होने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.

10- रुड़की मेयर गौरव गोयल के सुरक्षा कर्मी से अभद्रता, कांग्रेस पार्षद के खिलाफ तहरीर

रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने कांग्रेस पार्षद पर अपने सुरक्षा कर्मी से अभद्रता का आरोप लगाया है. विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला कोतवाली तक पहुंच गया. कोतवाली में भी मेयर और पार्षदों में नोक झोंक हुई. वहीं, मेयर गोयल ने पार्षद के खिलाफ तहरीर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.