ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 3:00 PM IST

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

नरेंद्र सिंह नेगी और दीवान बजेली संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित. उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान. विकासनगर में खाई में गिरे बाइक सवार दंपति. टूटे मिले भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट. चैती मेले में पहुंचा मां बाल सुंदरी का डोला. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

1. गर्व का दिन: नरेंद्र सिंह नेगी और दीवान बजेली संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित

उत्तराखंड के लिए आज का शनिवार दोहरी खुशी लाया है. आज पहाड़ की दो-दो प्रतिभाओं का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हुआ है. प्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और लेखक दीवान सिंह बजेली को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दिल्ली के विज्ञान भवन में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ये सम्मान दिया.

2. उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दून में सीएम धामी से की मुलाकात

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज वे देहरादून पहुंचे. देहरादून रेलवे स्टेशन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का स्वागत किया.

3. जानिए नौकरशाही के ACR मामले में क्या कह रहे राजनीतिक विशेषज्ञ, मंत्री मांग पर क्यों हैं मुखर

उत्तराखंड में बेलगाम नौकरशाही को काबू करने को लेकर सियासत तेज है. इस मामले को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कमेटी का गठन भी किया. वहीं अब इस पर राजनीतिक मामलों के जानकार और विशेषज्ञ सवाल खड़े कर रहे हैं. जबकि मामले में मंत्री चाहते हैं कि उन्हें अपने विभागीय सचिवों के गोपनीय रोल (एसीआर) लिखने का अधिकार दिया जाए.

4. विकासनगर में खाई में गिरे बाइक सवार दंपति, एक की मौत, एक घायल

विकासनगर में बाइक सवार दंपति खाई में गिर गये. इस दुर्घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घायल महिला को सीएचसी विकासनगर भिजवाया गया है.

5. टूटे मिले भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, चोरी की आशंका, 19 मई से होने हैं दर्शन

चमोली में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट टूटे हुए मिले हैं. रुद्रनाथ मंदिर की धर्मशालाओं में भी तोड़फोड़ हुई है. धर्मशालाओं के दरवाजे भी टूटे मिले हैं. इस तोड़फोड़ के कारण चोरी की आशंका जताई जा रही है.

6. गाजे-बाजे के साथ चैती मेले में पहुंचा मां बाल सुंदरी का डोला, दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मां बाल सुंदरी माता का डोला आज सुबह चैती मंदिर पहुंचा. सुबह से ही मंदिर में मां बाल सुंदरी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. आज अष्टमी के दिन दूर-दराज से आकर श्रद्धालु प्रसाद चढ़ा रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से डोला यात्रा में काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात था.

7. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार सोमेश्वर पहुंचे चंदन राम दास, हुआ जोरदार स्वागत

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास सोमेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से डबल इंजन और विकास की बात कही.

8. रूस-यूक्रेन युद्ध का उत्तराखंड पर असर, अंधेरे में डूब सकते हैं लाखों परिवार, जानें कारण

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे भीषण युद्ध से पैदा हुए भू-राजनीतिक जोखिम से खनिज, तेल, गैस, खाद्य तेल और उर्वरक जैसी वस्तुओं के दाम बढ़े हैं. वहीं, इससे कई चीजों की आपूर्ति भी बाधित हुई है. प्राकृतिक गैस को लेकर भी दुनियाभर के साथ ही भारत में भी दिक्कतें दिखाई दे रही हैं. उत्तराखंड के गैस आधारित 2 पावर प्लांट भी इसकी कमी से पूरी तरह बंद हो गए हैं. जिससे आने वाले समय में ऊर्जा संकट बढ़ सकता है.

9. तपिश बढ़ते ही दून अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, डॉक्टरों ने बताया कैसे रहें स्वस्थ

तपिश बढ़ने के साथ ही दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है. अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टरों के कक्ष और पैथोलॉजी लैब के बाहर कतारें देखने को मिल रही हैं. वहीं डॉक्टरों ने गर्मी से बचने के लिए लोगों को बचाव करने की हिदायत दी है.

10. सतपाल महाराज के विस क्षेत्र में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाएं, अधिकारियों को दिये निर्देश

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के भ्रमण पर हैं. ऐसे में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं से वन विभाग की नींद उड़ी हुई है. जबकि सतपाल महाराज ने विभाग को वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.