ETV Bharat / state

सतपाल महाराज के विस क्षेत्र में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाएं, अधिकारियों को दिये निर्देश

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 12:49 PM IST

Tourism Minister Satpal Maharaj
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के भ्रमण पर हैं. ऐसे में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं से वन विभाग की नींद उड़ी हुई है. जबकि सतपाल महाराज ने विभाग को वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये हैं.

पौड़ी: गढ़वाल वन प्रभाग के अन्तर्गत 6 वन प्रभागों में से पोखड़ा वन प्रभाग में वनाग्नि की घटनाएं सबसे अधिक बढ़ रही हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर हैं. ऐसे में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं से वन विभाग की नींद उड़ी हुई है. वहीं महाराज ने विभाग को वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये हैं तो ग्रामीणों से भी आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनहित में आगे आने का आह्वान किया है.

गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत नागदेव रेंज पौड़ी, पैठाणी, पूर्वी अमेली रेंज थलीसैंण, पंश्चिमी अमेली रेंज दमदेवल तथा पोखड़ा रेंज शामिल हैं. जिनमें पोखड़ा रेंज को छोड़कर सभी अन्य रेंजों में वनाग्नि की घटनाएं अभी तक शून्य हैं. जबकि पोखड़ा रेंज जो कि सतपाल महाराज का विधानसभा क्षेत्र भी है, में अभी तक 3.5 हेक्टेयर से अधिक वन आग की भेंट चढ़ चुके हैं. गनीमत है कि मौसम की मेहरबानी से गढ़वाल वन प्रभाग के अन्य रेंजों में आग की घटनाएं फिलहाल नियंत्रण में हैं.

पढ़ें-पंचायती राज में जल्द खुलेगा नौकरियों का पिटारा: सतपाल महाराज

पोखड़ा वन प्रभाग काबीना मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है. ऐसे में भ्रमण के दौरान महाराज के क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाओं ने वन विभाग की नींद उड़ा रखी है. आग पर नियंत्रण पाने के लिए काबीना मंत्री ने वन विभाग को जरूरी निर्देश भी जारी किये हैं. क्षेत्रीय लोगों से भी बहुमूल्य वन संपदा को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है. सतपाल महाराज ने सोशल मीडिया पर लोगों से आग पर अंकुश लगाने तथा बहुमूल्य वन संप्रदा को बचाने के लिए वन विभाग के साथ सहयोग की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.