ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 1:08 PM IST

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राहुल गांधी को कहा 'पप्पू', कांग्रेसियों ने जताया विरोध. चोपता में तुंगनाथ महोत्सव का आगाज, सीएम धामी ने किया शुभारंभ. केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की NO ENTRY, पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे. डोईवाला पहुंचे पूर्व सीएम हरदा, गन्ना किसानों की मांगों का किया समर्थन. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

1-कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राहुल गांधी को कहा 'पप्पू', कांग्रेसियों ने जताया विरोध

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कीर्तिनगर में राहुल गांधी को पप्पू कहने पर कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश है. गुस्साए कांग्रेसियों ने सुबोध उनियाल का पुतला फूंका और सुबोध उनियाल से माफी मांगने की मांग की है.

2-चोपता में तुंगनाथ महोत्सव का आगाज, सीएम धामी ने किया शुभारंभ

सीएम पुष्कर सिंह धामी भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ आयोजित तुंगनाथ महोत्सव में शिरकत की है. उनके साथ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद हैं.

3-केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की NO ENTRY, पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे

केदारनाथ धाम पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीर्थ पुरोहितों के विरोध का सामना करना पड़ा. देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को धक्का देकर धाम से वापस लौटा दिया. साल 2019 में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में ही देवस्थानम बोर्ड को लागू किया गया था.

4-श्रीनगर: शहर की वन-वे व्यवस्था से परेशान जनता, कोतवाली में किया हंगामा

श्रीनगर में वन-वे व्यवस्था लागू होने से यहां के स्थानीय व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में आक्रोशित स्थानीय व्यापारियों ने कोतवाली पौड़ी में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने व्यापारियों को उचित निर्णय लेने के लिए आश्वस्त किया है.

5-डोईवाला पहुंचे पूर्व सीएम हरदा, गन्ना किसानों की मांगों का किया समर्थन

डोईवाला में गन्ना किसानों ने गन्ने के समर्थन मूल्य घोषित नहीं करने पर सांकेतिक धरना दिया. पूर्व सीएम हरीश रावत गन्ना किसानों का समर्थन करने डोईवाला पहुंचे हैं. उन्होंने सरकार से गन्ने के समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की है.

6-देखो सरकार! ये है स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, कंधों पर झूलती 'जिंदगी'

आजादी के इतने साल बाद भी टिहरी के प्रतापनगर के पिपलोगी गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई है. जिससे यहां के ग्रामीण काफी परेशान है. लंबे समय से ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई भी संबंधित अधिकारी सुध नहीं ले रहा है.

7-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाईटेक प्रचार, एडवर्टाइजमेंट वाहन तैयार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पास है, सभी राजनीतिक पार्टियां नये-नये तरीकों से जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार कर रही है. ऐसे में इस बार भाजपा कार्यालय के बाहर एडवर्टाइजमेंट कंपनी का वाहन खड़ा है. माना जा रहा है कि इस चुनाव में भाजपा इस एडवर्टाइजमेंट वाहन के जरिए प्रचार-प्रसार कर सकती है.

8-पौड़ी: हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं का नजदीक से दीदार कर सकेंगे पर्यटक

नगर पालिका पौड़ी ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका भवन में आठ लाख रुपये की लागत से दूरबीन लगाई जा रही है. जिसके सहारे यहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं का नजदीक से दीदार कर सकेंगे.

9-शहीद राकेश डोभाल के परिवार की सरकार ने नहीं ली सुध, विपक्ष ने कही ये बात

13 अक्टूबर 2020 के दिन जवान राकेश डोभाल जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. उनके पार्थिव शरीर के ऋषिकेश पहुंचने पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं सहित राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अपनी शोक संवेदना लेकर शहीद के घर पहुंचे थे. इस मौके पर शहीद के परिवार का ख्याल रखने के लिए सभी ने बडे़-बडे़ वादे किए थे. लेकिन धरातल में कुछ नहीं किया.

10-मसूरी: BJP ने AAP का फूंका पुतला, रिटायर्ड प्रिंसिपल से अभद्रता का आरोप

मसूरी में भाजपा ने रिटायर्ड प्रिंसिपल के साथ मारपीट और अभद्रता करने को लेकर आप का फूंका पुतला है. साथ ही अरविंद केजरीवाल के नाम से मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.