ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाईटेक प्रचार, एडवर्टाइजमेंट वाहन तैयार

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 10:41 AM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पास है, सभी राजनीतिक पार्टियां नये-नये तरीकों से जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार कर रही है. ऐसे में इस बार भाजपा कार्यालय के बाहर एडवर्टाइजमेंट कंपनी का वाहन खड़ा है. माना जा रहा है कि इस चुनाव में भाजपा इस एडवर्टाइजमेंट वाहन के जरिए प्रचार-प्रसार कर सकती है.

advertisement vehicle
एडवर्टाइजमेंट वाहन

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां नये-नये तरीकों से जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार कर रही है. ऐसे में इस बार भाजपा कार्यालय के बाहर एडवर्टाइजमेंट कंपनी का वाहन खड़ा है. माना जा रहा है कि इस चुनाव में भाजपा इस एडवर्टाइजमेंट वाहन के जरिए प्रचार-प्रसार कर सकती है. हालांकि, अभी काग्रेस ने इस तरह की कोई तैयारी नहीं की है.

आगामी विधानसभा चुनाव में देखा जा रहा है कि भाजपा अपने प्रचार-प्रसार का तौर-तरीका बदल सकती है. इस बार भाजपा टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए एडवर्टाइजमेंट वाहन का इस्तेमाल कर सकती है. इस वाहन में विजुअल और ऑडियो चलेगा.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी का हाईटेक प्रचार.

दरअसल, बीते कुछ सालों में चुनावी प्रचार प्रसार के प्रभावी तौर तरीके होल्डिंग, बैनर, पोस्टर से ज्यादा अब विजुअल और ऑडियो प्रचार ज्यादा प्रभावी माने जाने लगे हैं. जहां राजनीतिक दल एक तरफ सोशल मीडिया ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है तो वहीं दूसरी तरफ बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन और स्पीकर के माध्यम से जनता के बीच में अपनी बात पहुंचाना या फिर जन जागरण अभियान चलाना यह एक नया ट्रेंड बन चुका है. वहीं, भाजपा ने अपने कार्यालय में एक एडवर्टाइजमेंट वाहन को डेमो के लिए मंगवाया है. जिससे विधानसभा चुनाव-2022 में भाजपा का प्रचार करने का तौर तरीका थोड़ा हाई टेक होगा. भाजपा इस एडवर्टाइजमेंट वाहन के माध्यम से गांव-गांव तक अपनी बात पहुंचा सकती है.

पढ़ें: हरीश रावत के लिए हरक दिखा रहे सॉफ्ट कॉर्नर, क्या 'घर वापसी' की है जुगत?

एडवर्टाइजमेंट कंपनी के मैनेजर पंकज से बताया कि यह बिल्कुल नया ट्रेंड है और देश के कई राज्यों में उनकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि, उत्तराखंड में अभी केवल भाजपा ने इसकी डिमांड की है. यह प्रचार-प्रसार करने का बिल्कुल हाईटेक तरीका है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.