ETV Bharat / state

श्रीनगर: शहर की वन-वे व्यवस्था से परेशान जनता, कोतवाली में किया हंगामा

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:02 AM IST

श्रीनगर में वन-वे व्यवस्था लागू होने से यहां के स्थानीय व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में आक्रोशित स्थानीय व्यापारियों ने कोतवाली पौड़ी में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने व्यापारियों को उचित निर्णय लेने के लिए आश्वस्त किया है.

srinagar one way system
srinagar one way system

श्रीनगर: शहर में वन-वे व्यवस्था लागू होने से एजेंसी चौक पर यात्री गाड़ियां नहीं रुक रहीं हैं. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आक्रोशित स्थानीय व्यापारियों ने कोतवाली पौड़ी में जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों को समझाने के लिए सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा को मोर्चा संभालना पड़ा.

इस दौरान व्यापारियों ने यात्री गाड़ियों को कुछ देर के लिए एजेंसी चौक में रुकने के संबंध में चर्चा की. व्यापारियों कहा कि एजेंसी चौक यात्री वाहनों के न रुकने से एजेंसी और अपर बाजार माल रोड आदि के व्यापारिक संस्थानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर वन वे रूट चार्ट में कुछ ढिलाई करते हुए व्यापारियों के हित में फैसला किए जाने की मांग की.

वनवे व्यवस्था से व्यापारियों में रोष.

पढ़ें- दीपावली से पहले फूटा महंगाई बम, कॉमर्शि‍यल LPG सिलेंडर के दाम में ₹264 की बढ़त

सीओ प्रेम लाल टम्टा ने कहा कि शहर में वन-वे प्लान अच्छी तरह से चल रहा है लेकिन अगर फिर भी कोई परेशानी है तो जल्द ही कोई उचित निर्णय लिया जाएगा. इस बैठक में व्यापार सभा के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, सचिव देवेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई, विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.