ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राहुल गांधी को कहा 'पप्पू', कांग्रेसियों ने जताया विरोध

author img

By

Published : Nov 1, 2021, 12:57 PM IST

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कीर्तिनगर में राहुल गांधी को पप्पू कहने पर कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश है. गुस्साए कांग्रेसियों ने सुबोध उनियाल का पुतला फूंका और सुबोध उनियाल से माफी मांगने की मांग की है.

Assembly Elections 2022
Assembly Elections 2022

श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक पारा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही देखने को मिला कीर्तिनगर ब्लॉक में जहां मंत्री सुबोध उनियाल ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को एक बार फिर मंच से 'पप्पू' कह दिया है.

सुबोध उनियाल ने मंच से कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर गूगल करे तो उसमें पप्पू लिखने पर सीधे राहुल गांधी का नाम आ जाता है. सुबोध उनियाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व आज तक पप्पू वाली छवि को नहीं तोड़ पाया, वो पार्टी जनता का क्या विकास कर सकेगी ?

सुबोध उनियाल ने राहुल गांधी को कहा पप्पू.

पूर्व सीएम हरीश रावत पर भी करारा प्रहार: मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ये वही राज्य है जहां कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत सभी को कहते फिर रहे थे कि आप 30-40 करोड़ रुपये मंत्री पद पाने के बाद कमा लेंगे और मैं अपनी आंखें मूंद लूंगा. ऐसे में एक बार फिर हरीश रावत जनता को बेवकूफ बनाने निकल पड़े हैं, लेकिन जनता को इस बार बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता, जनता सब जानती है.

पढ़ें- मसूरी: BJP ने AAP का फूंका पुतला, रिटायर्ड प्रिंसिपल से अभद्रता का आरोप

कांग्रेस ने फूंका सुबोध उनियाल का पुतला: सुबोध उनियाल को राहुल गांधी को 'पप्पू' कहना नागवार गुजरा है. कीर्तिनगर में ही कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया और पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने सुबोध उनियाल से माफी मांगने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.