ETV Bharat / state

भंडारागार निगम कर्मियों में सातवें वेतनमान का लाभ न मिलने से आक्रोश

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 1:23 PM IST

Vikasnagar
जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी

उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम के कर्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ ने मिलने से उनमें रोष है. जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सातवें वेतनमान को लेकर सरकार उदासीन बैठी है.

विकासनगर: जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम के कर्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल पाया है. जिस कारण कर्मिकों में काफी नाराजगी है. प्रदेश में अधिकांश सभी विभागों के कर्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल चुका है, लेकिन इन कर्मिकों के मामले मे सरकार खामोश है.

रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि यह कर्मिकों का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है, जबकि उनकी संख्या मात्र दर्जन भर है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कर्मियों की संख्या सैकड़ों हजारों में होती तो अब तक इनको सभी सुविधाएं मिल चुकी होती. भंडारागार निगम के लाभ की स्थिति में होने के बावजूद कर्मिकों के हक पर डाका डाला जा रहा है.

सातवें वेतनमान का लाभ न मिलने से आक्रोश.

पढ़ें-कांग्रेस की बैठक में चले चप्पल-जूते, महिला कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी को लेकर हुआ बवाल

उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ-साथ निगम कर्मियों की पदोन्नति का मामला साल 2016 से लटका हुआ है. विभागीय ढांचे में रिक्तियों के बावजूद कर्मिकों की पदोन्नति भी आज तक लटकी है. मोर्चा शीघ्र ही निगम कर्मियों की मांगों को सरकार के समक्ष रखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.