ETV Bharat / state

UKSSSC की 23 परीक्षाओं को आयोजित कराएगा UKPSC, एक हफ्ते के भीतर जारी होगा शेड्यूल

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:08 PM IST

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) के बाद 23 परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपी गई है. ऐसे में एक हफ्ते के भीतर परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया जाएगा. जिसकी जानकारी यूकेपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

UKPSC
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तकरीबन सभी भर्तियां अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के हवाले कर दी गई है. ऐसे में अब यूकेएसएसएससी की 23 परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करेगा. लिहाजा, यूकेपीएससी अब परीक्षाएं आयोजित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. यूकेपीएससी के अध्यक्ष राकेश कुमार की मानें तो एक हफ्ते के भीतर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

दरअसल, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बीती 9 सितंबर को कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिसके तहत मुख्य निर्णय यूकेएसएसएससी की 23 परीक्षाओं के आयोजन का कार्यदायित्व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंपा गया है. जिसके बाद आयोग की ओर से आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

यूकेपीएससी अध्यक्ष राकेश कुमार (UKPSC Chairman Rakesh Kumar) ने कि बीती 10 सितंबर को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) के अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया और यह मंथन किया गया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से संचालित की जा रही परीक्षाओं को कैसे सुचारू रूप से संपादित कराया जाए. वहीं, आज आयोग की परीक्षाओं को आयोजित कराने को लेकर कई फैसले लिए गए.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC के 3 कर्मियों को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया, सीएम बोले- आयोग को बनाएंगे साउंड प्रूफ

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की बैठक में आज के फैसले

  • एक हफ्ते के भीतर परीक्षा कलेंडर जारी किया जाएगा.
  • अक्टूबर और नवंबर में 3 से 4 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की विज्ञप्ति प्राथमिकता के आधार पर जारी की जाएगी. दिसंबर और जनवरी 2023 में 3-4 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
  • संबंधित भर्तियों के परीक्षा पाठ्यक्रमों, भर्ती नियमों, विज्ञापन आदि का बारीकी से परीक्षण किया जाएगा. ताकि भविष्य में किसी भी विधिक अड़चन से बचा जा सके.
  • सभी कार्यों को सुचारू ढंग से संचालन के लिए पर्याप्त मानव एवं वित्तीय संसाधन की उपलब्धता हेतु शासन को अनुरोध पत्र भेजा गया है.
  • उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के प्रति जनसामान्य एवं अभ्यर्थियों का विश्वास बना रहे, इसके लिए एक पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ (Public Grievance Redressal Cell स्थापित किया जाएगा. इसका विस्तृत विवरण (फोन नंबर, मेल और सोशल मीडिया पेज) आदि अलग से जारी किया जाएगा.
  • अभ्यर्थी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी करें. परीक्षा का शेड्यूल एक हफ्ते के भीतर आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. किसी भी संशय की स्थिति में पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ (PGRC) से संपर्क कर सकते हैं. ऐसे में उनके समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा.

UKSSSC पेपर लीक मामले में 37 आरोपी गिरफ्तारः गौर हो कि बीती 4 से 5 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में स्नातक स्तर के 916 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. इसके 6 महीने बाद यानी 22 जुलाई 2022 को उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से शिकायत की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम धामी ने डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) को भर्ती की जांच कराने का आदेश दिया था.

वहीं, डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर रायपुर थाने में 22 जुलाई 2022 को ही मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही पूरे प्रकरण की विवेचना एसटीएफ को सौंपी गई. जबकि, 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. एसटीएफ ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक नकल माफियाओं के समेत 37 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.