ETV Bharat / state

जोगीवाला चौकी में महिला से मारपीट मामले में पुलिस मुख्यालय सख्त, जल्द जांच रिपोर्ट देने के निर्देश

author img

By

Published : May 19, 2022, 5:51 PM IST

Updated : May 19, 2022, 9:48 PM IST

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय जोगीवाला पुलिस चौकी में महिला से मारपीट मामले में सख्त नजर आ रही है. मामले में पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देने को कहा है. वहीं, डीजीपी की सहायक जया बलूनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

uttarakhand Police Headquarter
जोगीवाला चौकी में महिला से मारपीट

देहरादून: जोगीवाला पुलिस चौकी में महिला की बेरहमी से पिटाई मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी को मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है. हालांकि, एसएसपी ने सीओ नेहरू कॉलोनी को जांच सौंप दी है. पुलिस महानिदेशक की सहायक जया बलूनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की जोगीवाला पुलिस चौकी का है. इंजीनियर देवेंद्र ध्यानी अपार्टमेंट मोहकमपुर में एक फ्लैट में रहते हैं. पिछले दिनों किसी काम से दिल्ली गए थे. वहां से 14 मई को वापस आए तो देखा कि उनके फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है. अंदर अलमारी भी खुली पड़ी थी, जिसके अंदर से सोने चांदी के जेवर गायब थे. उनके घर पर उत्तर प्रदेश सीतापुर निवासी मंजू नाम की महिला काम करती है.

महिला से मारपीट मामले में पुलिस मुख्यालय सख्त

ये भी पढ़ें: नैनीताल: जयमाला के दौरान दूल्हे को मारी गोली, शादी समारोह में मची अफरा-तफरी

देवेंद्र ध्यानी ने जोगीवाला पुलिस को तहरीर दी और मंजू पर शक जताया. जिसके बाद पुलिस ने मंजू को पूछताछ के लिए बुलाया. इस दौरान चौकी पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं महिला को इतना मारा गया कि उसके मुंह नाक से खून आने लगा. उसके बाद मंजू का पति सहित मोहल्ले वासी चौकी पर पहुंचे. लोगों के दबाव के बाद पुलिस को महिला को छोड़ना पड़ा.

परिजनों ने मंजू को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की सहायक जया बलूनी ने कहा एसएसपी देहरादून को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच सीओ नेहरू कॉलोनी को दे दी गई है.

Last Updated :May 19, 2022, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.