ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2019: कांग्रेस को सता रहा BJP का ये डर, 'गांव की सरकार' से जुड़ा है मामला

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:17 PM IST

uttarakhand-panchayat-election-2019

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गये हैं. अब बारी है जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनने की. इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा है कि सत्ता का दुरुपयोग कर बीजेपी नवनिर्वाचित सदस्यों को बंधक बना सकती है.

देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान तीसरे नंबर पर खिसकी कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद पर सदस्यों के धन बल से कब्जा किये जाने पर चिंता जाहिर की है. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस में अधिकतर जिलों में कांग्रेस का बोर्ड बनाए जाने का भी दावा किया है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट.

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अब घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने अभी से ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने दावे पेश किए हैं. बीजेपी ने पहले ही सभी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पार्टी के होने की बात कही है, तो अब कांग्रेस ने भी तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद 12 में से 8 जिलों में कांग्रेस के अध्यक्ष जीतने का दावा किया है. बता दें, अध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत सदस्य वोट करते हैं तो वहीं ब्लॉक प्रमुख के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा वोटिंग की जाती है.

पढ़ें- पंचायत चुनाव आचार संहिता हटते ही अल्मोड़ा में हुई पहली कैबिनेट, 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट की मानें तो कांग्रेस ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. पार्टी ने 150 पदों पर प्रत्याशी लड़ाए हैं, जबकि 200 सीटें खाली छोड़ी थीं. खाली सीटों पर करीब 100 से ज्यादा प्रत्याशी कांग्रेस मानसिकता के जीते हैं. इस तरह कांग्रेस करीब 175 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही है. ऐसे में पूरा विश्वास है कि पार्टी 8 से ज्यादा जिलों में अपने बोर्ड बनाने में कामयाब होगी.

इसके साथ ही बिष्ट ने कहा है कि बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी जीते हुए सदस्यों को कैप्चर करने का काम कर रही है. इसके लिए धन बल का प्रयोग किया जा रहा है.

Intro:summary- उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दौरान तीसरे नंबर पर खिसकी कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद पर सदस्यों के धन बल से कैप्चकर किये जाने के लिए चिंता जाहिर की है.. हालांकि इस दौरान कांग्रेस में अधिकतर जिलों में कांग्रेस का बोर्ड बनाए जाने का भी दावा किया है...


Body:उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव कर लिया गया है लेकिन अब घमासान जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शुरू हो गया है.. दरअसल अध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत सदस्य वोट करते हैं तो ब्लॉक प्रमुख के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा वोटिंग की जाती है.. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस अभी से ही ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने-अपने दावे करने लगी है.. इस कड़ी में भाजपा पहले ही सभी 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पार्टी के होने की बात कही है तो अब कांग्रेस ने भी तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद 12 में से 8 जिलों में कांग्रेस के अध्यक्ष जीतने का दावा किया है।।। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट की मानें तो कांग्रेस ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया है.. पार्टी ने 150 पदों पर प्रत्याशी लड़ाए.. जबकि 200 सीटें खाली छोड़ी.. खाली सीटों पर करीब 100 से ज्यादा प्रत्याशी कांग्रेस मानसिकता के जीते हैं...इस तरह कांग्रेस करीब 175 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही है... ऐसे में पूरा विश्वास है कि पार्टी 8 से ज्यादा जिलों में अपने बोर्ड बनाने में कामयाब होगी।।। हालांकि इस दौरान भाजपा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग की बात कही.. उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्यों को कैप्चर करने का काम कर रही है... और इसके लिए धन बल का पूरा प्रयोग किया जा रहा है


बाइट जोत सिंह बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.