ETV Bharat / city

कैबिनेट: पंचायत चुनाव आचार संहिता हटते ही अल्मोड़ा में बैठक, 15 प्रस्तावों पर मुहर

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:41 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 7:17 PM IST

सुबह 11 बजे से सीएम त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में अल्मोड़ा जिले के जीबी पंत राजकीय हिमालयी पर्यावरण शोध एवं सतत विकास संस्था, कोसी कटारमल में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू हुई. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए.

अल्मोड़ा में कैबिनेट बैठक.

अल्मोड़ा / देहरादून: बुधवार यानी आज अल्मोड़ा में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. सुबह 11 बजे से जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण शोध एवं सतत विकास संस्थान कोसी कटारमल में शुरू हुई. कैबिनेट बैठक में कई महत्‍वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा हुई और कुछ को मंजूरी भी दी गई. बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना के नाम से नया विश्वविद्यालय बनेगा, जिसमें आवासीय विश्वविद्यालय को भी मर्ज किया जायेगा. आज यह प्रस्ताव कैबिनेट में पास हो चुका है.

सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने दी जानकारी.

इन फैसलों पर लगी मुहर

  • सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को मंजूरी.
  • जल नीति 2019 को मंजूरी.
  • पी.पी.पी. मोड नीति 2012 में संशोधन.
  • राज्य की आई.टी.आई. में फीस वृद्धि को मंजूरी, फीस वृद्धि के फल स्वरुप मिलने वाले राजस्व का कुछ हिस्सा आई.टी.आई. व कुछ हिस्सा राजकोष में जमा होगा. आई .टी.आई. के स्तर को सुधारने के लिए राज्य सरकार इस राशि का उपयोग करेगी.
  • जंगली जानवरों से जान -माल की हानि का मुआवजा अब वन विभाग के जगह आपदा के फंड से मिलेगा.
  • टिहरी झील के पास आइटीबीपी के एडवेंचर सेंटर को मंजूरी. इसमें जब तक भूमि उपलब्ध ना हो तब तक पर्यटन विभाग के भवनों का उपयोग किया जाएगा.
  • डॉ आर.एस. टोलिया प्रशासकीय अकादमी नैनीताल की सेवा नियमावली को मंजूरी.
  • मंत्री अब स्वयं अपना इनकम टैक्स भरेंगे.
  • राज्यपाल सचिवालय और राजभवन की अब से एक ही नियमावली होगी.
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास नियमावली में संशोधन. अब पुराने घर के नवीनीकरण अथवा उसमें सुविधाएं बढ़ाने के लिए 143 की जरूरत नहीं, बैंक से ऐसे होमस्टे को अब मिल सकेगा लोन.
  • मोटरयान नियमावली में संशोधन, अब 30 दिन के भीतर संबंधित थाने को रिपोर्ट देनी अनिवार्य होगी.
  • उत्तराखंड डेयरी सहकारी फेडरेशन के तहत उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूलों के लगभग 6 लाख बच्चों को सप्ताह में 1 दिन पोस्टिक दूध मिलेगा.
  • पशुपालन विभाग के तहत वैक्सीनेटर सेवा नियमावली को मंजूरी.
  • उत्तराखंड राजस्व अभिलेख 2019 का प्रख्यापन किया गया, इसके लिए प्रदेश में 10 सदस्य कमेटी बनेगी और जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी.

कैबिनट बैठक अल्मोड़ा जिले के जीबी पंत राजकीय हिमालयी पर्यावरण शोध एवं सतत विकास संस्था, कोसी कटारमल में होगी. सुबह 11 बजे से सीएम त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में बैठक शुरू हो गई है. पंचायत चुनाव की आचार संहिता के बाद यह पहली मंत्रिमंडल बैठक है.

Intro:Body:

देहरादून: आज बुधवार को अल्मोड़ा में उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. बैठक में अल्मोड़ा को सरकार सौगात देने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर लगेगी. जल नीति, खनन नीति, होम स्टे नीति के साथ ही राजस्व, समाज कल्याण, सिंचाई एवं महिला सशक्तीकरण विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा प्रस्तावित है. 

कैबिनट बैठक अल्मोड़ा जिले के जीबी पंत राजकीय हिमालयी पर्यावरण शोध एवं सतत विकास संस्था, कोसी कटारमल में होगी. सुबह 11 बजे से सीएम त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में बैठक शुरू की जाएगी. पंचायत चुनाव की आचार संहिता के बाद यह पहली मंत्रिमंडल की बैठक होगी. 

इस बैठक के लिए सभी कैबिनेट मंत्री और मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी देहरादून से अल्मोड़ा पहुंचेंगे. सरकार अल्मोड़ा के आवासीय विश्वविद्यालय का नामकरण स्व. सोबन सिंह जीना के नाम पर कर सकती है. 

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और लोकनिर्माण विभाग की कुछ नियमावलियां, भूमि सर्किल रेट का निर्धारण, मुख्यमंत्री राहत कोष नियमावली में बदलाव और पर्यटन विभाग की कुछ योजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना है. इसके साथ ही बजुर्गों को आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिये एक समय का भोजन दिए जाने के संबंध में भी कैबिनेट में चर्चा संभावित है. 


Conclusion:
Last Updated :Oct 29, 2019, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.