ETV Bharat / state

सीएम धामी के लंदन दौरे का दूसरा दिन, 4800 करोड़ के निवेश का हुआ करार, कई एमओयू साइन

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2023, 9:35 PM IST

CM Pushkar Dhami London Visit ब्रिटेन के लंदन में सीएम धामी ने कयान जेट के साथ ₹3800 करोड़ के निवेश पर MoU साइन किेए. जिसमें स्कीइंग रिजॉर्ट और केबल कार प्रोजेक्ट शामिल हैं. आज सीएम धामी ने 4800 करोड़ के निवेश का करार किया. कल भी उन्होंने 2 हजार करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर किए थे. वहीं, उषा ब्रेको लिमिटेड के साथ 1000 करोड़ का एमओयू हुआ है. सीएम धामी का कहना है कि Uttarakhand Global Investors Summit में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है.

Kayan Jet in London
लंदन में सीएम धामी

लंदन/देहरादूनः उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लंदन प्रवास पर हैं. लंदन में उनके विदेशी औद्योगिक घरानों के साथ आयोजित बैठकें सफल हो रही है. इस कड़ी में उत्तराखंड में औद्योगिक निवेश के लिए सीएम धामी ने रोड शो में किया. साथ ही लंदन के कई प्रमुख बिजनेस हाउसेस के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम धामी की मौजूदगी में अलग-अलग कंपनियों के साथ 4,800 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन हुए.

लंदन के औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 3800 करोड़ और उषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट के एमओयू साइन किए गए. कयान जेट की ओर से उत्तराखंड में स्कीइंग रिजॉर्ट विकसित करने के लिए 2100 करोड़ और केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ रुपए का इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किया गया. इसके तहत कयान जेट औली, दयारा बुग्याल और मुनस्यारी में स्कीइंग रिसॉर्ट प्रोजेक्ट्स विकसित करेगा.

  • लंदन में औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ उत्तराखण्ड में स्कीइंग रिजॉर्ट विकसित करने एवं केबल कार प्रोजेक्ट हेतु ₹3800 करोड़ के निवेश का एमओयू किया। इस अवसर पर कयान जेट के साथ देवभूमि के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र औली, दयारा बुग्याल एवं मुनस्यारी में स्कीइंग रिजॉर्ट प्रोजेक्ट्स विकसित… pic.twitter.com/VfDGMiZc6s

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः पोमा ग्रुप उत्तराखंड में करेगा दो हजार करोड़ का निवेश, लंदन में CM धामी की उपस्थिति में हुआ MOU साइन

इसके अलावा रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी उषा ब्रेको लिमिटेड के साथ हरिद्वार और अन्य जिलों में रोपवे विकसित करने पर सहमति बनी. लंदन में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन, शिक्षा, आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अलग-अलग 80 उद्योग घरानों ने हिस्सा लिया. इस दौरान प्रतिनिधियों ने पार्लियामेंट हाउस के साथ ही इंडिया हाउस का दौरा भी किया. साथ ही ब्रिटेन की संसद के सदस्यों से चर्चा भी की.

वहीं, भ्रमण के दौरान उत्तराखंड सरकार के डेलिगेशन ने लंदन में टूर एंड ट्रैवलिंग क्षेत्र से जुड़े प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की. साथ ही उत्तराखंड में बेहतर परिवहन तकनीक पर विचार साझा किए. सीएम धामी ने सभी निवेशकों को आगामी दिसंबर महीने में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आने का न्यौता दिया.

Kayan Jet in London
कयान जेट के साथ ₹3800 करोड़ के निवेश पर MoU साइन

सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड को ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. उत्तराखंड में वेलनेस टूरिज्म और विलेज टूरिज्म जैसी की संभावनाएं हैं. ऋषिकेश योग और आध्यात्म की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है. सरकार ऋषिकेश एवं अन्य स्थानों पर विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर की स्थापना के लिए निवेशकों से बातचीत कर रही है.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी बोले- ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक, औद्योगिक इकाइयां करती हैं रोजगार पैदा

इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्यः वहीं, सीएम धामी ने कहा कि आगामी दिसंबर महीने में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है. जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति देगा. इस दौरान भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने उत्तराखंड सरकार की विभिन्न नीतियों और सकारात्मक विजन की सराहना की. साथ ही अपने पुराने अनुभवों को साझा करते हुए लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी से जुड़े स्मरण साझा किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.