ETV Bharat / state

स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग 2019: उत्तराखंड को मिला एस्पायरिंग लीडर अवार्ड

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:15 PM IST

प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड को एस्पायरिंग लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

state startup ranking 2019
स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग 2019

देहरादून: डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन और स्टार्टअप इंडिया की ओर से देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग-2019 के सम्मान ने नवाजा गया है. जिसमें पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड को भी राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एस्पायरिंग लीडर के सम्मान से नवाजा गया है.

स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग 2019 के तहत चार अलग-अलग श्रेणियों के तहत राज्यों को सम्मानित किया गया है. इसमें इमर्जिंग स्टार्टअप इको-सिस्टम, एस्पायरिंग लीडर, लीडर, टॉप परफॉर्मर्स और बेस्ट परफॉर्मर्स की श्रेणी शामिल है.

बता दें कि उत्तराखंड के साथ ही एस्पायरिंग लीडर के सम्मान से नागालैंड, हरियाणा, झारखंड पंजाब और तेलंगाना को भी सम्मानित किया गया है. जबकि स्टार्टअप के क्षेत्र में लीडर राज्य के सम्मान से बिहार, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान को सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें: झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल कोरोना संक्रमित, भतीजी और सहायक भी पॉजिटिव

वहीं, स्टार्टअप स्थापित करने के मामले में बेस्ट परफॉर्मर कैटेगरी सम्मान से कर्नाटक और केरल को सम्मानित किया गया है. वहीं, बेस्ट परफॉर्मर के सम्मान से अंडमान निकोबार द्वीप समूह एवं गुजरात को सम्मानित किया गया है. गौरतलब है कि स्टार्टअप रैंकिंग 2019 के तहत सम्मानित देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को पीयूष गोयल ने भी ट्विटर के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.