ETV Bharat / state

Kanwar Yatra: 4 करोड़ कावंड़ियों के आने की उम्मीद, लाठी-डंडे भाले सहित इन पर रहेगा प्रतिबंध

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 8:15 PM IST

धर्मनगरी हरिद्वार में 16 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ा यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुलिस मानकर चल रही है कि इस बार कांवड़ यात्रा में करीब चार करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

Uttarakhand DGP Ashok Kumar
Uttarakhand DGP Ashok Kumar

देहरादून: आगामी 16 जुलाई से हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. कांवड़ा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के अलावा यूपी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान से भी आते हैं. कांवड़ यात्रा से होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों शुरू कर दी हैं. इसीलिए आज उत्तराखंड पुलिस ने कई राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन की बैठक की.

बैठक में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से कांवड़ यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित किए जाने को लेकर चर्चा की गई. कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया था. इसीलिए इस बार उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में कांवड़िया हरिद्वार आएंगे. चारधाम यात्रा के साथ कांवड़ यात्रा का संचालन पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगा.

चार करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना
पढ़ें- ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, रेलवे ने वसूला डेढ़ लाख से ज्यादा जुर्माना

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हर साल सावन के महीने में लाखों की संख्या में कांवड़िए उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचते हैं. हालांकि पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा बंद थी. लिहाजा इस साल करीब 4 करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है. इसी के मद्देनजर बैठक की गई है. कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने पर चर्चा की गयी है. बैठक में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, हिमाचल और पंजाब के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस मीटिंग में कांवड़ यात्रा को सकुशल निपटाने पर चर्चा हुई. साथ ही सभी राज्यों के अधिकारियों ने फरार अपराधियों की लिस्ट भी एक-दूसरे से साझा की.

ये बैठक इसीलिए भी अहम थी, ताकि कांवड़ यात्रा की आड़ में कोई भी आपराधिक तत्व प्रदेश की सीमाओं से फरार न हो सके. वहीं, इस बैठक में कांवड़ यात्रा से बाधित होने वाले रूट और ट्रैफिक डायवर्जन पर भी सभी राज्यों के अधिकारीयों की बातचीत हुई. साथ ही कांवड़ यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जायेगी, जिसके लिए मीटिंग में कांवड़ रूट पर कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगेंगे उन पर भी चर्चा की गई.
पढ़ें- ऋषिकेश के गोवा बीच पर गंगा में डूबा देहरादून का शख्स, दिल्ली के 2 पर्यटक भी बहे

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कांवड़ियों से अपील करती है कि जो भी कांवड़ यात्रा पर आ रहे हैं, वो शांतिपूर्ण तरीके से आएं और बिना हुड़दंग मचाए हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य को रवाना हों. साथ ही कहा कि इस कांवड़ यात्रा में करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की तैनाती की जाएगी. ताकि कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके.

Last Updated :Jun 27, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.