ETV Bharat / state

CM तीरथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, चारधाम यात्रा के लिए किया आमंत्रित

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 2:20 PM IST

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की.

cm tirath meets president
cm tirath meets president

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को केदारनाथ व बदरीनाथ मंदिर की प्रतिकृति और शाॅल भेंट किये. साथ ही कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर चारधाम के लिये आमंत्रित किया.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पिछले दिनों भी तीन दिन की दिल्ली यात्रा पर थे. तब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास कार्यों, सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठकें कीं.

पढ़ें- PM मोदी से मिले तीरथ, 2022 के चुनावों की रणनीति पर भी हुई चर्चा

उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) को भी पवित्र चारधाम दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया था. इसके साथ ही देश में 18 साल से अधिक के सभी लोगों के लिए टीकाकरण मुफ्त करने और राज्य को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.