ETV Bharat / state

PM Security Breach: कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गुस्साए BJYM नेता, हुई जबरदस्त झड़प, कांग्रेस का काउंटर अटैक

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 6:01 PM IST

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लीट रोके जाने से नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेसियों में गहमागमी भी हुई. इसके अलाला प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब के सीएम का पुतला दहन कर इस्तीफा मांगा.

uttarakhand BJYM protest
कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गुस्साए BJYM नेता

देहरादून/पिथौरागढ़/रुद्रपुर/टिहरी/पौड़ी/मसूरीः पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लीट रोके जाने से नाराज भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया. पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता सबसे पहले भाजपा महानगर कार्यालय में एकत्रित हुए. उसके बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय कूच करने निकले. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने एश्ले हॉल चौक पर बैरिकेडिंग लगाए थे, लेकिन प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग लांघकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के पास पहुंच गए.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वहां टकराव की स्थिति उत्पन्न होते देख पुलिस ने किसी तरह भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित किया. इस दौरान मौके पर गहमागहमी का माहौल बना रहा. बड़ी मुश्किल से भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस एश्ले हॉल चौक की तरफ ले गई.

पंजाब सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: CM धामी बोले- कांग्रेस ने बेशर्मी की हद पार की

वहां पहुंचकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नेहा जोशी के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान नेहा जोशी ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोका गया, जिसका भाजपा घोर विरोध करती है.

इस बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. लालचंद शर्मा का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में यदि चूक हुई है तो उसकी कार्रवाई गृहमंत्री को करनी चाहिए थी, क्योंकि उनके अंडर में ही प्रधानमंत्री के लिए रास्तों की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाती है.

पिथौरागढ़ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पंजाब सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में भाजपा सड़कों पर उतर आई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में पंजाब सरकार का पुतला जलाया और जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे पंजाब की कांग्रेस सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि उनके इशारे पर ही आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री का रास्ता रोका और उनके काफिले के पास तक पहुंच गए. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को अपनी ओछी हरकतों से बाज आने की चेतावनी भी दी.

ये भी पढ़ेंः Modi in Bhatinda: 'सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया', क्या चुनाव में भी मुद्दा बनेगा पीएम का बयान?

रुद्रपुर में भाजपाइयों ने फूंका पुतला

रुद्रपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ता अटरिया रोड पहुंचे और पंजाब सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है. प्रधानमंत्री का काफिला रोकना देश का अपमान है. उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेसियों को माफ नहीं करेगी.

टिहरी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर जो चूक हुई, उसे लेकर उत्तराखंड में पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध देखने को मिला. साथ ही उत्तराखंड के सभी जिलों में पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया गया. इसी को लेकर टिहरी जिले की छह विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक पर पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया. साथ ही केंद्र सरकार से पंजाब सरकार को भंग करने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः pm modi security breach: अमरिंदर ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा

पौड़ी और श्रीनगर में भाजपा नाराज

पौड़ी और श्रीनगर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मामले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने जमकर चन्नी सरकार के विरोध के नारे भी लगाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब देश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक हो सकती है तो फिर आम जनमानस की सुरक्षा पंजाब सरकार किस तरह करेगी? इसके अलावा उन्होंने पंजाब सीएम का इस्तीफा भी मांगा.

मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका चन्नी सरकार का पुतला

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकने और सुरक्षा में चूक पर भाजपाइयों में भारी गुस्सा है. उन्होंने पंजाब के चन्नी सरकार का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी कर तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और पंजाब की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Last Updated :Jan 6, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.