ETV Bharat / state

BJP के मेगा चुनावी कैंपेन का आगाज, उत्तराखंड में गरजे जयराम और खट्टर, जानें दिनभर की चुनावी हलचल

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 8:25 PM IST

उत्तराखंड में बीजेपी ने मेगा चुनाव कैंपेन का आगाज कर दिया है. आज जहां हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकासनगर में जनसभा की तो वहीं, हल्द्वानी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गरजे. इसके अलावा कई प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार को धार दे रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़ी दिनभर की खबरों पर एक नजर...

chunavi hulchal
उत्तराखंड चुनाव दिनभर

देहरादून: उत्तराखंड में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे केंद्रीय नेताओं का उत्तराखंड पहुंचना शुरू हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी के तमाम बड़े नेता उत्तराखंड की अलग-अलग विधानसभाओं में अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उत्तराखंड की दो विधानसभाओं में पहुंचे, और क्या कुछ हुआ आज उत्तराखंड में राजनीति के क्षेत्र में, चलिए हम आपको बताते हैं.

सबसे पहले बात कर लेते हैं बीजेपी के मेगा चुनाव कैंपेन की. बीजेपी ने आज सबसे पहले अपने कैंपेन का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के पलटन बाजार से बीजेपी के मेगा चुनाव कैंपेन का आगाज किया. वहीं, गढ़वाल और कुमाऊं में बीजेपी के स्टार प्रचारकों हरियाणा व हिमाचल के मुख्यमंत्रियों ने बीजेपी के इस चुनावी कैंपेन को संभाला.

बीजेपी ने अपने तमाम बड़े नेताओं को उत्तराखंड भेजना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देहरादून की विकास नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने यहां पर न केवल मुन्ना सिंह चौहान के लिए वोट मांगे बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को भी जनता के बीच में रखा. उन्होंने नरेंद्र मोदी को देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सर्वश्रेष्ठ नेता भी बताया.

ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने बीजेपी के मेगा चुनाव कैंपेन का किया आगाज, दून के पलटन बाजार में मांगे वोट

जयराम ठाकुर ने जनता को लुभाने के लिए कोविड-19 के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य को गिनाया तो वहीं वैक्सीनेशन को लेकर भी कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे भ्रम को लेकर जनता के सामने अपना पक्ष रखा. जयराम ठाकुर ने अपने भाषण में मुन्ना सिंह चौहान की भी तारीफ कीं. उन्होंने कहा कि मुन्ना सिंह चौहान को आज से नहीं वो सालों से जानते हैं, उनके कार्यकाल और उनके काम दोनों को ही उन्होंने बहुत करीब से देखा है.

जयराम ठाकुर के अलावा आज प्रदेश में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक और प्रचारक मनोहर लाल खट्टर भी हल्द्वानी पहुंचे थे. मनोहर लाल खट्टर ने हल्द्वानी में भाजपा प्रत्याशी जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के पक्ष में वोट मांगे. मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार दोनों की उपलब्धियां गिनवाईं. खट्टर ने कहा कि हरियाणा की तरह एक बार फिर से अगर बीजेपी की सरकार उत्तराखंड में बनती है तो उत्तराखंड में विकास की गंगा बहेगी. मनोहर लाल खट्टर ने हल्द्वानी में बीजेपी का थीम सॉन्ग भी लांच किया.

चुनाव प्रचार के बीच में आज बीजेपी ने एक और उपलब्धि हासिल की. पूर्व की हरीश रावत सरकार में राज्य मंत्री रहीं ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. सुबह करीब 11:30 पर रजनी रावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचीं. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान रजनी रावत ने कहा कि, उत्तराखंड में बीजेपी सरकार अच्छा काम कर रही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके कामों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में आने का मन बनाया है.

लिहाजा वो देहरादून के तमाम सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए वोट भी मांगेंगी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रजनी रावत का अपने क्षेत्र में अच्छा खासा जनाधार है. वो लगभग 4 विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन अभी तक उन्हें जीत दर्ज नहीं हुई है. विजय बहुगुणा से लेकर हरीश रावत सरकार में उन्हें खूब सम्मान मिला है.

अब बात कर लेते हैं कांग्रेस नेता हरीश रावत की. हरीश रावत 31 जनवरी से हरिद्वार दौरे पर हैं. हरिद्वार में उन्होंने सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में रोड शो किया था और आज उन्हें हरिद्वार में सड़कों पर डोर टू डोर करते हुए लोगों ने एक अलग रंग में देखा. हरीश रावत अपनी बेटी अनुपमा रावत, सतपाल ब्रह्मचारी और राजवीर चौहान के लिए लगातार वोट मांग रहे हैं. आज जब वो हरिद्वार शहर में भ्रमण कर रहे थे तो अचानक अपने कार्यकर्ताओं के साथ वो एक कढ़ी चावल की दुकान पर जा पहुंचे. ठेली पर खड़े होकर हरीश रावत ने कढ़ी चावल का स्वाद चखा और आसपास के लोगों और व्यापारियों से भी बातचीत की.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा CM खट्टर ने हल्द्वानी में BJP प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट, कांग्रेस पर किए तीखे हमले

हरीश रावत का कहना है कि, जनता का जिस तरह से समर्थन और प्यार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को मिल रहा है उससे उम्मीद यही जताई जा रही है कि 14 तारीख को जब लोग मतदान करने बूथ पर जाएंगे तो वोट कांग्रेस के प्रत्याशियों को ही मिलेगा. हरीश रावत ने बताया कि आने वाले 4 दिनों के अंदर उत्तराखंड में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी आ रहे हैं, जिसके बाद उत्तराखंड की आबोहवा और फिजा दोनों ही कांग्रेस के फेवर में होंगी.

जनता को लुभाने के लिए कढ़ी चावल तक तो ठीक है लेकिन भावनाओं में बहकर खुद की जुबान पर ही कंट्रोल न रख पाना कहां तक सही है. अक्सर चुनावी मौसम में आपने नेता और प्रत्याशियों को हाथ जोड़कर मतदाताओं को भाई-बहन और माता-पिता कहकर संबोधित करते देखा होगा, लेकिन 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा देने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पिरान कलियर विधानसभा सीट से प्रत्याशी मुनीश सैनी ने उसी जनता को 'गधा तुल्य' बता दिया है. अब हो सकता है कि अति उत्साहित होकर नेताजी के मुंह से ये शब्द निकल गए हों लेकिन अगर मुनीश सैनी की जुबान इसी तरह फिसलती रही तो, चुनाव में उनको फिर न जाने 'किसका साथ मिलेगा और किसका विकास होगा.'

अब बात कर लेते हैं केंद्रीय बजट की. उत्तराखंड चुनाव को देखते हुए इस आम बजट की तीन बड़ी योजनाओं का रुख उत्तराखंड की ओर रहा. उत्तराखंड में खाली होते गांवों के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना और पर्वतमाला योजना के तहत केंद्र सरकार अब और ज्यादा गंभीर होती दिखाई दे रही है. वाइब्रेंट विलेज प्रोजेक्ट के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों को विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही भारत उन तमाम जनपदों के गांवों को भी विकास की गंगा से जोड़ा जाएगा जो अबतक विकास से अछूते रहे हैं.

केंद्र सरकार का इस योजना के तहत काम करने का मुख्य उद्देश्य ही है कि किसी तरह से भी पहाड़ के लोगों को पहाड़ पर ही रोका जाए. सुरक्षा की दृष्टि से भी ये गांव बेहद महत्वपूर्ण हैं. केंद्र सरकार को लगता है कि अगर सीमावर्ती गांव ही खाली हो जाएंगे तो सीमाएं और देश दोनों सुरक्षित नहीं होंगे. लिहाजा उत्तरकाशी, चंपावत और पिथौरागढ़ के तमाम गांवों को अब विकसित किया जाएगा जो सीमा से सटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी ने गणेश गोदियाल की डिग्री और आय पर उठाए सवाल, हरीश रावत को बताया राज्य विरोधी

इन गांवों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पर्यटन और कनेक्टिविटी जैसी योजनाओं को मुकम्मल किया जाएगा. इसके साथ ही पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड के ऊंचे-ऊंचे पर्वतों पर रोपवे और सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस योजना के तहत उत्तराखंड में पहले भी काम हो रहा है जिसमें- केदारनाथ, लिंनचोली रोपवे, हेमकुंड साहिब, मसूरी और अन्य ऊंचे पर्वतों पर पहुंचने के लिए रोपवे का निर्माण भी किया जाएगा.

बहरहाल, आज का दिन दोनों पार्टियों के लिए प्रचार से भरा रहा. ये सिलसिला अब आगे निरंतर 12 फरवरी तक जारी रहेगा. इसी के साथ बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी स्टार कैंपेनिंग में धार देने देहरादून पहुंच रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.