ETV Bharat / state

G20 Summit in Uttarakhand: जी20 समिट की रूपरेखा तय, कैबिनेट मंत्री ने किया तैयारियों का रिव्यू

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:50 AM IST

G20 Summit
जी20 समिट

उत्तराखंड के ऋषिकेश में जी20 समिट की दो बैठक 25 मई और 26 जून को होनी हैं. इसके लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों को समय से तैयारियां करने को कहा है तो गढ़वाल आयुक्त ने भी बैठक में अफसरों को जरूरी निर्देश दिए हैं. उत्तराखंड सरकार जी20 समिट में आने वाले मेहमानों को 7 स्टार सुविधाएं देने के लिए हर जरूरी इंतजाम कर रही है.

देहरादून: शहरी विकास मंत्री डाॅक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में जी-20 समिट की प्रारंभिक तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में जी-20 से संबंधित दो बैठकें होनी तय हुई हैं. पहली बैठक 25 से 27 मई 2023 तथा दूसरी 26 से 28 जून 2023 को होगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और अधिकारी जी-20 की बैठक की तैयारियों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

जी20 बैठक की तैयारियों का रिव्यू: शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति 'अतिथि देवो भवः' की रही है. उन्होंने कहा कि जी-20 समिट में शामिल होने वाले डेलिगेट्स का जौलीग्रांट एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जायेगा. इसके बाद वेस्टर्न होटल में डेलिगेट्स के सम्मान में स्वागत भोज का आयोजन किया जायेगा. डेलिगेट्स के परमार्थ निकेतन तथा श्री गंगा आरती में सम्मिलित होने का प्रबंध भी किया गया है.

जी20 बैठक में झलकेगी उत्तराखंड की संस्कृति: मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर वेस्टर्न होटल तक बिजली एवं सड़क मार्ग की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. रूट पर स्थित दुकानों की सजावट एवं दीवारों को भी उत्तराखंड की संस्कृति से संबंधित वाल पेन्टिंग से सजाने का कार्य किया जा रहा है. मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि डेलिगेट्स द्वारा नरेन्द्रनगर स्थित एक गांव का विजिट भी की जायेगा. जिसके माध्यम से डेलिगेट्स उत्तराखंड की ग्रामीण सभ्यता से रूबरू होंगे.

जी20 के मेहमानों को कराएंगे उत्तराखंड दर्शन: उन्होंने कहा कि जी-20 समिट में सम्मिलित होने वाले प्रतिनिधियों को श्री गंगा, सुन्दर पहाड़ तथा हिमालय एवं हमारी ग्रामीण संस्कृति को नजदीक से अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव राज्य संपति विनोद कुमार सुमन, सचिव एमडीडीए मोहल सिंह वर्निया, निदेशक शहरी विकास निदेशालय नवनीत पांडेय तथा नगर निगम व पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित रहे.

गढ़वाल मंडल आयुक्त ने ली बैठक: जी-20 कार्यक्रम को लेकर अतिक्रमण विरोधी अभियान, स्थानीय व्यवस्था समिति की बैठक आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने ली. बैठक में निर्धारित यात्रा रूट पर अतिक्रमण चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए. साथ ही चिन्हित वैकल्पिक रूट पर भी अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित विभागों लोनिवि, दूरसंचार निगम, वन विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अतिक्रमण चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है.

बैठक के दौरान आयुक्त गढवाल मंडल ने यूपीसीएल को सड़कों पर यातायात को बाधित करने वाले विद्युत पोल का चिन्हीकरण कर शिफ्ट करने और इन्टरनेट सहित केबल ऑपरेटरों के साथ बैठक करते हुए केबलों को शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों में आपसी समन्वय के लिए समन्वय बैठक आयोजित की जाएं. अपने-अपने विभागों से संबंधित की जाने वाली कार्रवाई और व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के लिए कहा गया है. बैठक में देहरादून से एसएसपी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी टिहरी, जिलाधिकारी पौड़ी, एसपी पौड़ी सहित पौड़ी से अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में होंगे G20 के दो प्रोग्राम, विपक्ष बोला- सिर्फ योग करने न आएं मेहमान, सरकार करे ये काम

आयुक्त गढवाल मंडल सुशील कुमार ने बताया की सभी अधिकारियों को वाहनों की व्यवस्था, साज-सज्जा, स्ट्रीट लाइटें आदि कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी पौड़ी को पैदल मार्ग को ठीक करने, पार्किंग, हेलीपैड आदि व्यवस्था बनाने के लिए गणना की कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.