ETV Bharat / state

ग्राउंड पर उतरे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

author img

By

Published : May 4, 2023, 10:21 PM IST

Updated : May 4, 2023, 10:54 PM IST

Satpal Maharaj
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

आखिरकार पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं जांचने ग्राउंड पर उतर गए हैं. आज सतपाल महाराज रुद्रप्रयाग पहुंचे और केदारनाथ यात्रा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने यात्रा मार्ग पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा. साथ ही अतिथि देवो भवः की परंपरा के तहत तीर्थ यात्रियों का स्वागत और सत्कार करने का आह्वान किया.

ग्राउंड पर उतरे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं समय से मुहैया करवाई जाएं. किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. अतिथि देवो भवः की परंपरा के तहत तीर्थ यात्रियों का स्वागत और सत्कार किया जाए. यह बात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिला कार्यालय सभागार में यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आखिरकार उत्तराखंड लौट गए हैं. प्रदेश की जनता चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही लगातार उन्हें तलाश रही थी. इस दौरान छत्तीसगढ़ में उनकी कथा वाचन के वीडियो ने शोसल मीडिया पर खूब सुर्खिंया बटोरी तो वहीं आज गुरुवार को उन्होंने रुद्रप्रयाग पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं और सुविधाओं को लेकर यात्रा से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को ओवर रेटिंग के खिलाफ विशेष तौर से सजग रहने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि कोई ऐसा करता है तो कड़ा एक्शन लें.

सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ धाम में संचालित होने वाले घोड़े खच्चरों के साथ किसी तरह से कोई क्रूरता नहीं होनी चाहिए. घोड़े खच्चरों के लिए गर्म पानी और खाद्यान्न का भी विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने केदारनाथ धाम में संचालित हो रही हेली सेवाओं में भी ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर त्वरित गति से एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने केदारनाथ यात्रा मार्ग और धाम में तीर्थ यात्रियों की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां एवं उपकरण उपलब्ध कराने को कहा.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 3.80 लाख पार, केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा यात्री

केदारनाथ धाम में आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए यात्रा मार्ग और केदारनाथ में संचालित हो रहे सभी शौचालयों में साफ सफाई के साथ ठोस अपशिष्ट के भी निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंपों में शौचालयों की व्यवस्था होनी चाहिए.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं चरमरा गई है. दो बार यहां हिमस्खलन भी हुआ है, जिससे दिक्कतें और बढ़ गई हैं. इस समय हमारी प्राथमिकता ये है कि यात्रियों को वहां से निकाला जाए. यात्रियों से आग्रह किया जा रहा है कि वो कुछ समय रूक कर रही मौसम साफ होने पर यात्रा करें.

पिकनिक की दृष्टि से न आएं केदारनाथः केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि धाम में धार्मिक परंपरा एवं महत्व से ही दर्शन करें. जिससे धार्मिकता बरकरार रहे. किसी भी तरह से पिकनिक की दृष्टि से न आएं.

Last Updated :May 4, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.