ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क के कालागढ़ में फंदे में फंसी बाघिन, रेस्क्यू के बाद किया जा रहा इलाज

author img

By

Published : May 29, 2023, 6:48 AM IST

Updated : May 29, 2023, 8:16 PM IST

कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बाघिन के फंदे में फंसे होने की सूचना से वन महकमे में खलबली मचा दी. सूचना मिलते ही तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बाधिन को रेस्क्यू कर उपचार किया जा रहा है. वहीं फिलहाल फंदा किसने लगाया इसकी जांच की जा रही है.

Corbett National Park
कॉर्बेट पार्क के कालागढ़ में फंदे में फंसी बाघिन

देहरादून: देश में घनत्व के लिहाज से सबसे ज्यादा बाघों वाले कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बाघिन के फंदे में फंस कर घायल होने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार बाघिन के शरीर में काफी गहराई तक यह फंदा घुस गया था. जिसके बाद बाघिन बुरी तरह घायल हुई है. हालांकि जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने बाघिन को रेस्क्यू कर लिया.

बाघिन को फंदे से किया गया रेस्क्यू: कॉर्बेट नेशनल पार्क में सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक कालागढ़ में एक बाघिन के फंदे में फंसने की सूचना सामने आई. जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में कॉर्बेट नेशनल पार्क के वन विभाग से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बाघिन को फंदे से रेस्क्यू किया. इसके बाद बाघिन को इलाज के लिए विशेषज्ञ वेटनरी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. बता दें कि इससे पहले भी पिछले हफ्ते एक बाघिन कॉर्बेट नेशनल पार्क में बीमार हालत में मिली थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के दौरान पाया गया था कि बाघिन के पेट में भोजन नहीं था. इसलिए बाघिन की मौत भूख के कारण होना भी माना गया था.
पढ़ें-जंगल में बढ़ रही दो ताकतवर जानवरों की जंग, आपसी संघर्ष में गंवा रहे अपनी जान

फंदा लगे होने से वन महकमे में मची खलबली: हालांकि इस मामले में पार्क प्रशासन की तरफ से 7 साल की इस बाघिन के अपनी समयावधि पूरी करने के कारण कमजोर होने के चलते मौत होना बताया गया. अभी इस घटना को एक हफ्ता ही हुआ था कि एक और बाघिन के घायल होने की खबर मिली जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया.इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कालागढ़ क्षेत्र में फंदा लगे होने की खबर ने सभी को चौंकाया है. हालांकि इससे पहले भी इस संवेदनशील क्षेत्र में फंदा लगने की जानकारी सामने आती रही है. लेकिन इस बार एक बाघिन के फंसने के चलते मामला गंभीर हो गया है. इसको लेकर एक तरफ जहां बाघिन का इलाज किया जा रहा है तो दूसरी तरफ यह फंदा किसने लगाया और शिकारी इस क्षेत्र में क्या सक्रिय हैं, इन तमाम बातों को लेकर जांच की जा रही है.
पढ़ें-रिखणीखाल में आतंक का पर्याय बना बाघ वन विभाग के पिंजरे में कैद, क्षेत्र में अभी भी कई बाघ मौजूद

क्या कह रहे जिम्मेदार: पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ डॉक्टर समीर सिन्हा ने कहा कि यह फंदा काफी पुराना लगा हुआ था.जब वन विभाग के अधिकारियों को फंदे में बाघिन के फंसे होने की जानकारी मिली तो फौरन इस बाघिन को रेस्क्यू किया गया है. साथ ही पूरी गंभीरता के साथ इसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस को लेकर जो भी प्रोटोकॉल है, उसे फॉलो किया जाएगा. लेकिन पहली प्राथमिकता बाघिन को इलाज देकर जल्द से जल्द स्वस्थ करने की है.

Corbett National Park
कॉर्बेट पार्क के कालागढ़ में फंदे में फंसी बाघिन

कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर धीरज पांडे ने बताया यह फंदा काफी पुराना था. यह मामला भी काफी पुराना हो चुका है. इस बाघिन को काफी गहरे घाव आए हैं. पशु चिकित्सक की तरफ से पूरी एहतियात के साथ ईलाज किया जा रहा है. कॉर्बेट में पार्क प्रशासन हर समय सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार रहता है.

Last Updated :May 29, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.