ETV Bharat / state

उत्‍तराखंड के कई स्‍कूलों में बिना छात्र तैनात हैं शिक्षक, अभी तक नहीं हुआ समायोजन

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 5:43 PM IST

dehradun
देहरादून

उत्तराखंड में शिक्षा निदेशालय के आदेश के एक महीने बाद भी अभी तक मंडल स्तर से कार्रवाई नहीं की गई है. यही कारण है कि आज भी गढ़वाल मंडल में करीब 17 शिक्षक ऐसे सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जहां की छात्र संख्या शून्य है.

देहरादून: सूबे का शिक्षा महकमा प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बड़े-बड़े दावे और नई राष्ट्रीय नीति के तहत कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात करता है, लेकिन हकीकत इससे कहीं जुदा है. इसका अंदेशा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिक्षा निदेशालय की ओर एक माह पहले जारी आदेश पर अभी तक मंडल स्तर से कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई गई है. यही कारण है कि आज भी गढ़वाल मंडल में करीब 17 शिक्षक ऐसे सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जहां की छात्र संख्या शून्य है. यह शिक्षक हर रोज विद्यालय जाते हैं और अपना समय जैसे-तैसे काट कर वापस घर लौट आते हैं, जबकि यह शिक्षक भी अपने समायोजन की मांग निदेशालय से कर चुके हैं.

बता दें, बीती 18 मई को शिक्षा निदेशालय देहरादून की ओर से मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी को निर्देशित किया गया था कि मंडल के जिन सरकारी स्कूलों में किसी विषय या अन्य कारणों से छात्र संख्या शून्य है, तो उस स्कूल में तैनात शिक्षक को आवश्यकता अनुसार सबसे नजदीकी विद्यालय में समायोजित किया जाए, जिससे कि अन्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सकें. इसके साथ ही जिन विद्यालय और विषयों में जहां छात्र संख्या शून्य है. वहां पर अगर दो शिक्षक तैनात हैं, तो शिक्षकों से उनकी इच्छा के अनुसार समायोजित किया जाए. लेकिन इस आदेश को एक माह से ऊपर का समय बीत गया है लेकिन मंडलीय स्तर पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है.

जानकारी के अनुसार गढ़वाल मंडल में 17 सरकारी विद्यालय ऐसे हैं, जहां पर छात्र संख्या शून्य है. उसके बाद भी इन स्कूलों में तैनात शिक्षक रोज विद्यालय जाते हैं और इन्हें हर सरकारी सेवाओं का लाभ भी मिल रहा है. इन 17 स्कूलों के 17 शिक्षकों में से मात्र 2 ही शिक्षक देहरादून में ऐसे हैं, जो कि अपने तैनाती विद्यालय के नजदीकी स्कूल में समायोजन कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन उसके अलावा गढ़वाल मंडल के अन्य स्कूलों में शिक्षकों का समायोजन नहीं हो पाया है.
पढ़ें- Kedarnath Dham: बारिश के चलते 30 जून से बंद होंगी सभी हवाई सेवाएं

इन शिक्षकों में कई शिक्षक ऐसे भी हैं, जो कि अपने समायोजन के लिए मंडलीय और निदेशालय स्तर पर पत्र दे चुके हैं लेकिन उसके बाद भी मंडलीय स्तर से समायोजन की कार्रवाई में लगातार लेट लतीफी हो रही है. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि 18 मई को शून्य छात्र संख्या वाले स्कूलों के शिक्षकों के अन्य विद्यालय में समायोजन के आदेश दिए गए हैं. अगर इस पर देरी हुई है तो मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी से रिपोर्ट मांगी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.