ETV Bharat / state

कौन होगा गढ़वाल कमिश्नर!, चार धाम यात्रा की तैयारियों के बीच नाम पर सस्पेंस बरकरार

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 2:59 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 4:51 PM IST

सुशील कुमार के बाद गढ़वाल कमिश्नर की फुल फ्लैश जिम्मेदारी किसे दी जाएगी ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, ऐसे में भी गढ़वाल कमिश्नर के पद पर अभी तक सरकार स्थाई तौर पर फैसला नहीं ले पाई है.

Etv Bharat
कौन होगा गढ़वाल कमिश्नर

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है, लेकिन हैरत की बात यह है कि गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार के रिटायरमेंट के आखिरी दिन तक भी यह तय नहीं हो पाया है कि अगला गढ़वाल कमिश्नर कौन होगा?

उत्तराखंड में गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार रिटायर होने जा रहे हैं. चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर की बेहद अहम भूमिका होती है, लिहाजा गढ़वाल कमिश्नर के रिटायरमेंट के बाद किसको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी यह काफी अहम सवाल है. हालांकि खबर है कि गढ़वाल कमिश्नर पद के लिए कई अधिकारी लाइन में हैं, लेकिन, सरकार अब तक यह तय नहीं कर पाई है कि यह जिम्मेदारी किसको मिलेगी.
पढे़ं- गढ़वाल कमिश्नर ने कई विभागों के साथ की बैठक, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को लेकर दिए निर्देश

जानकार कहते हैं कि चारधाम यात्रा राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लिहाजा पहले ही यह तय हो जाना चाहिए था कि इस जिम्मेदारी पर किसे बैठाया जाएगा. यही नहीं सरकार को पहले ही गढ़वाल कमिश्नर पद के लिए किसी अधिकारी को जिम्मेदारी देनी चाहिए थी, ताकि यात्रा से संबंधित तमाम बातों और तैयारियों को समझा जा सके, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से फिलहाल आखरी दिन तक भी किसी नाम पर मुहर नहीं लगाई गई है.
पढे़ं-Uttarakhand: चुनौतियों के बीच रिटायर हो रहे ये बड़े अधिकारी, काबिल चेहरे की तलाश में सरकार

जाहिर है कि इसको लेकर सरकार कसरत कर रही होगी, लेकिन, यदि पहले ही इस पद पर किसी अधिकारी की तैनाती की जाती तो यह यात्रा के बेहतर संचालन के लिए काफी अहम होता. उधर दूसरी तरफ शासन में अधिकारियों के तबादलों को लेकर चर्चा जोरों पर है. सभी की नजर है कि यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी किसको मिलती है. हालांकि, गढ़वाल कमिश्नर के पद पर देरी को सरकार की लेटलतीफी के रूप में देखा जा रहा है, साथ ही उम्मीद की जा रही है कि किसी को गढ़वाल कमिश्नर का चार्ज देने के बजाय फुल फ्लैश गढ़वाल कमिश्नर के लिए किसी अधिकारी को तैनात किया जाएगा.

Last Updated :Mar 31, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.