ETV Bharat / state

गढ़वाल कमिश्नर ने कई विभागों के साथ की बैठक, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को लेकर दिए निर्देश

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 6:43 PM IST

श्रीनगर पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग सहित सिंचाई, पेयजल विभाग और निर्माण निगम विभाग की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने को निर्देश दिए. साथ ही ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार (Garhwal Commissioner Sushil Kumar) ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के साथ सिंचाई, पेयजल विभाग और निर्माण निगम के अधिकारियों की श्रीनगर में बैठक (Construction Corporation officers meeting in Srinagar) ली. इस दौरान गढ़वाल आयुक्त ने अधिकारियों निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. बैठक में चारधाम यात्रा, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh Karnprayag Rail Line) सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.

गढ़वाल कमिश्नर ने कहा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण कार्य (rishikesh karnprayag rail line construction work) को तेजी से पूरा किया जा रहा है. रेल परियोजना के कार्य में सुरक्षा के दृष्टि से कोई चूक न हो, इसके लिए रेल परियोजना का कार्य करवा रहे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नर ने सभी मजदूरों और कर्मचारियों का सत्यापन कराने को कहा. ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.

गढ़वाल कमिश्नर ने कई विभागों के साथ की बैठक

गढ़वाल कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि मानसून अब समाप्ति की ओर है. ऐसे में निर्माण कार्यों में अब तेजी दिखाएं. बरसात के कारण कई निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं. जिन्हे दुरुस्त कर लें और लंबित योजनाओं की गुणवत्ता का ख्याल रखकर तेजी से पूरा करें.

ये भी पढ़ें: पैसे नहीं दिए तो पलट दिया गरीब का ठेला, नगर आयुक्त ने दिए जांच के आदेश

गढ़वाल कमिश्नर ने कहा इस बार चारधाम में रिकॉर्ड तोड़ यात्री (Record breaking travelers arrived in Chardham) पहुंचे हैं. चारधाम और हेमकुंड साहिब का अब तक करीब 35 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. अब बरसात सीजन समाप्त होने को है, ऐसे में फिर से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में गढ़वाल कमिश्नर ने चार धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों को चाक चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं.

सुशील कुमार ने बताया कि रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलाधिकारियों को चार धाम व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही पैदल मार्ग और मोटर मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्वच्छता का ख्याल रखने को भी कहा गया है.

Last Updated : Sep 15, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.