ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव: आमसभा में छात्रों को लुभाने में जुटे प्रत्याशी, किए बड़े-बड़े वादे

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:45 PM IST

गढ़वाल और कुमाऊं के सभी कॉलेजों में 9 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसका परिणाम उसी दिन आएगा. सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं.

छात्रसंघ चुनाव 2019

बागेश्वर/चंपावत/बेरीनाग/मसूरी: उत्तराखंड में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अलग-अलग कॉलेजों में प्रत्याशी छात्रों को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं, ताकि इस चुनाव में वो जीत का परचम लहरा सके.

बागेश्वर
9 सितंबर को सुबह छात्र चुनाव के लिए मतदान होना है और इसी दिन शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. ऐसे में सभी छात्र नेता जी-जान से जुटे हुए हैं. छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशी अपने विचार छात्र-छात्राओं के बीच रख सकें इसके लिए बागेश्वर महाविद्यालय में आमसभा का आयोजन किया गया. सभी प्रत्याशियों को अपनी बात रखने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया था. इस दौरान शिक्षा व्यवस्था में सुधार, शिक्षको की कमी को दूर करना, छात्रावासों की स्थिति में सुधार जैसे मुद्दों को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की. छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के लिए 5 बूथ बनाए गए हैं. कॉलेज में छात्र संख्या 2289 है. सभी को मतदान करने का अधिकार है.

student union election
चंपावत में चुनाव की तैयारी

बेरीनाग: बीजेपी-कांग्रेस के तक सिमटी सामान्य सभा

राजकीय महाविद्यालय बेरीनाग में भी प्रत्याशियों के लिए आमसभा का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनसयूआई के प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी राजनीतिक पार्टियों का गुणगान करते हुआ वोट मांगा. दोनों पार्टियों के प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस का इतिहास बताने में लगे रहे. कुछ प्रत्याशियों ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं का सामाधान करने की बात कही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जीएन पंत ने बताया कि 1030 छात्र-छात्राएं मतदान ने हिस्सा लेंगे. बिना परिचय पत्र के किसी को भी मतदान करने नहीं दिया जायेगा.

student union election
बेरीनाग में आम सभा का आयोजन

पढ़ें- प्रदेश में लागू नहीं हुआ न्यू मोटर व्हीकल एक्ट, पुराने नियमों से ही होगा चालान

राजकीय महाविद्यालय टनकपुर
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में भी आमसभा के दौरान प्रत्याशियों ने अपने विचार रखे और छात्रों को लुभाने की कोशिश की. यहां सभी सात पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. कॉलेज परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. बिना आईकार्ड के किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है

student union election
मसूरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मसूरी में सभी तैयारी पूरी
मसूरी एमपीजी कॉलेज में 9 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. शनिवार को नायब तहसीलदार पूरन सिंह तोमर ने कॉलेज परिसर और मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. बता दें कि इस बार छात्रसंघ चुनाव की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी.

Intro:एंकर- महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को ले कर आज आम सभा का आयोजन किया गया है। प्रत्याशियों ने छात्र मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने - अपने विचार रखे। सभी ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

वीओ- महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 9 सितम्बर को होने हैं। छात्र संघ प्रतियाशी अपने विचार छात्र- छात्राओं के बीच रख सकें इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने आम सभा का आयोजन किया। सभी प्रत्याशियों ने उदबोधन के माध्यम से छात्र हितों के लिए तत्पर रह कर कार्य करने की बात कही। प्रत्येक प्रत्याशी को अपनी बात रखने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया। आम सभा में प्रत्याशियों को सुनने के लिए भारी संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। शिक्षा व्यवस्था में सुधार, शिक्षको की कमी को दूर करना, छात्रावासों की स्थिति में सुधार जैसे मुद्दों को ले कर सभी ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की। छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि 9 तारिक को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 5 बूथ बनाए गए हैं। कॉलेज की छात्र संख्या 2289 है। सभी को मतदान करने का अधिकार है। मतदान करने के लिए परिचय पत्र और फीस राशिद लानी आवश्यक होगी।

बाईट 01- उमेश सिंह दुबड़िया, प्रत्याशी।
बाईट 02- लता प्रसाद, प्रत्याशी।
बाईट 03- सौरभ जोशी, प्रत्याशी।
बाईट 04- डॉ. नरेश कुमार, छात्र संघ चुनाव प्रभारी।Body:वीओ- महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 9 सितम्बर को होने हैं। छात्र संघ प्रतियाशी अपने विचार छात्र- छात्राओं के बीच रख सकें इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने आम सभा का आयोजन किया। सभी प्रत्याशियों ने उदबोधन के माध्यम से छात्र हितों के लिए तत्पर रह कर कार्य करने की बात कही। प्रत्येक प्रत्याशी को अपनी बात रखने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया। आम सभा में प्रत्याशियों को सुनने के लिए भारी संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। शिक्षा व्यवस्था में सुधार, शिक्षको की कमी को दूर करना, छात्रावासों की स्थिति में सुधार जैसे मुद्दों को ले कर सभी ने अपने पक्ष में मतदान की अपील की। छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि 9 तारिक को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 5 बूथ बनाए गए हैं। कॉलेज की छात्र संख्या 2289 है। सभी को मतदान करने का अधिकार है। मतदान करने के लिए परिचय पत्र और फीस राशिद लानी आवश्यक होगी।

बाईट 01- उमेश सिंह दुबड़िया, प्रत्याशी।
बाईट 02- लता प्रसाद, प्रत्याशी।
बाईट 03- सौरभ जोशी, प्रत्याशी।
बाईट 04- डॉ. नरेश कुमार, छात्र संघ चुनाव प्रभारी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.