ETV Bharat / state

जल्द आयजित होगा उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र, इन विधेयकों पर होगी चर्चा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 20, 2023, 10:20 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 10:26 PM IST

Etv Bharat
जल्द आयजित होगा उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र

Uttarakhand Assembly Special Session उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे में राहत बचाव कार्य सम्पन्न होने के बाद विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा. विधानसभा के इस विशेष सत्र में आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक और यूसीसी ड्राफ्ट पर चर्चा होने की संभावना है.

जल्द आयजित होगा उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र

देहरादून: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए राहत बचाव का कार्य पिछले 9 दिनों से लगातार जारी है. अभी तक मजदूरों को निकलने में सफलता नहीं मिल पाई है. ऐसे में टनल में फंसे मजदूरों को टनल से निकलने के बाद ही विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होने की संभावना है.

दरअसल, जहां एक ओर आंदोलनकारियों का क्षैतिज आरक्षण विधेयक और यूसीसी ड्राफ्ट है तो वहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले तमाम संशोधन विधेयकों के प्रस्ताव को भी सदन के पटल पर रखे जाने की संभावना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले विशेष सत्र आहूत हो सकता है.

पढे़ं-उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक

संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया राज्य आंदोलनकारियों को 10 फ़ीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिए जाने को लेकर प्रवर समिति का गठन किया गया था. प्रवर समिति ने यह रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को सौंप दी है. लिहाजा, बहुत जल्द इसके लिए सत्र बुलाने जा रहे हैं. जिसमे आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक को पारित किया जाएगा. इसके साथ ही यूसीसी का विषय भी सदन में लाया जायेगा. सीएम धामी ने यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया था, ऐसे में उम्मीद है कि विशेष सत्र से पहले सरकार को यूसीसी का फाइनल ड्राफ्ट भी मिल जायेगा.

पढे़ं- उत्तरकाशी टनल हादसे का 8वां दिन, नितिन गडकरी बोले - फंसे लोगों तक 2 से 3 दिन में पहुंच सकते हैं

लिहाजा, होने वाले विशेष सत्र में आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक और यूसीसी ड्राफ्ट पर चर्चा होने की संभावना है. देहरादून में सितंबर महीने में हुए मानसून सत्र का सत्रावशान नहीं किया गया है. लिहाजा, विशेष सत्र के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव जाना और राज्यपाल से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे में जब भी सारी परिस्थितियां अनुकूल होंगी, उसके बाद विधानसभा विशेष सत्र आहूत किया जाएगा.

Last Updated :Nov 20, 2023, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.