ETV Bharat / state

विधानसभा में कल विपक्ष को मिलेगा सवाल उठाने का मौका, शाम 4 बजे आएगा अनुपूरक बजट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 5, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 8:37 PM IST

Ritu Khanduri Bhushan
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी

Uttarakhand Assembly Monsoon Session की पहले दिन की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर ली गई है. कल सत्र का दूसरा दिन होगा. जिसमें विपक्ष को सवाल उठाने का मौका मिलेगा. इसके बाद शाम के समय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. जिसे अगले दिन पास कर लिया जाएगा. Uttarakhand Supplementary Budget

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का बयान

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन केवल सदन के पूर्व और वर्तमान सदस्यों के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई. यह सत्र दिवंगतों को समर्पित किया गया. इस दौरान एक तरफ दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास को विपक्ष के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पहले दिन से ही सरकार को घेरने की तैयारी में था, लेकिन आज सदन के भीतर केवल श्रद्धांजलि का कार्यक्रम हुआ. ऐसे में विपक्ष को सदन के भीतर अपनी आवाज उठाने का मौका नहीं मिला.

पहले दिन के सदन स्थगित होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल विपक्ष के सभी सदस्यों को विधानसभा के भीतर अपने सवाल उठाने का मौका मिलेगा. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यानी कल प्रश्नकाल अपने तय समय के अनुसार चलेगा. ऐसे में वो सभी से जनता से जुड़े मुद्दे उठाने की अपील करती हैं.
ये भी पढे़ंः विधानसभा मॉनसून सत्र 2023: पहले दिन चंदन रामदास को दी गई श्रद्धांजलि, कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

उनकी कोशिश रहेगी कि प्रश्नकाल के दौरान ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब मिले और जिस उद्देश्य के साथ पूरी प्रदेश की जनता विधानसभा सत्र की ओर नजर लगाए हुए हैं, वो मकसद पूरा हो. इसके लिए सभी सदस्यों से उन्होंने अपील की है कि शांतिपूर्वक ढंग से प्रश्नकाल को चलने दें और हंगामा ना करें.

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कल चलने वाले सदन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल भोजन अवकाश के बाद 4 बजे अनुपूरक बजट सदन में लाया जाएगा. इस अनुपूरक बजट को अगले दिन पास करवा दिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस बार सरकार तकरीबन 11,000 करोड़ के आस पास का अनुपूरक बजट सदन में पेश कर सकती है. सदन में अनुपूरक बजट के साथ करीब 12 संशोधन विधेयक भी लाया जाएगा.
ये भी पढे़ंः खास होगा उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, पटल पर रखे जाएंगे कई विधेयक, अनुपूरक बजट पर भी रहेगी नजर

Last Updated :Sep 5, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.