ETV Bharat / state

Reality Check: कोरोना के बढ़ते मामले देख सरकार ने बढ़ाई सख्ती, फिर भी लापरवाह लोग

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 5:51 PM IST

देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने जुर्माना लगाने के आदेश जारी किये हैं.

ground-report-of-violation-of-corona-rules-from-paltan-bazar
पलटन बाजार का हाल

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक बार फिर एकाएक कोरोना के केस बढ़ने के चलते मास्क न लगाने पर सख्ती बढ़ा दी गई है. भारतीय वन अनुसंधान (FRI) में 11 और सहस्त्रधारा स्थित तिब्बती अकैडमी में 7 कोविड संक्रमण के मामले सामने आने के बाद दोनों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिला और स्वास्थ्य प्रशासन इन दोनों कंटेनमेंट जोन्स की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. साथ ही संक्रमण को फैलने से बचाव को लेकर कार्रवाई भी की जा रही है.

शहर में एकाएक कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन और मास्क न लगाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ाकर भारी जुर्माना वसूलने के आदेश दिए हैं. आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों में पहली मर्तबा ₹500 दूसरी बार ₹700 और तीसरी बार मास्क न लगाने में पकड़े जाने पर ₹1000 का जुर्माना वसूलने के आदेश दिए गए हैं. आदेश जारी होने के दूसरे दिन यानी शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मॉनिटरिंग या जुर्माना वसूलने जैसे कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है.

कोरोना के मामलों के बीच बढ़ाया गया जुर्माना

पढ़ें-उत्तराखंड: लापरवाही की हद पार कर रहे लोग, अभी नहीं टला कोरोना का खतरा

इस मामले में ईटीवी भारत ने जब देहरादून के सबसे व्यस्ततम पलटन बाजार का जायजा लिया तो यहां काफी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन और बिना मास्क के दिखाई दिये.

मास्क ना लगाने के तरह-तरह के बहाने: शहर के सबसे व्यस्ततम पलटन बाजार में कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर को लेकर मिले जुले मामले नजर आये. जहां कुछ लोग मास्क लगाये नजर आये तो वहीं, कुछ लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क के घूमते नजर आये. भीड़भाड़ वाले पलटन बाजार में सबसे चिंता का विषय यह देखने को मिला कि अधिकांश दुकानदार और सड़क किनारे फड़ लगाने वाले ज्यादातर विक्रेता बिना मास्क के ही नजर आये, हालांकि कैमरा देखने के बाद कुछ दुकानदारों ने जरूर मास्क पहनने की कोशिश की.

पढ़ें- उत्तराखंड में 11 आईएफएस अधिकारी पाए गए कोरोना संक्रमित, बनाया गया कंटेनमेंट जोन

दिनभर तरह-तरह के ग्राहकों से रूबरू होने वाले फड़ वालों से लेकर रोजमर्रा आवश्यकता की समान बेचने वाले दुकानदार बिना मास्क के ही लापरवाही करते नजर आए. दूसरी तरफ जब कई दुकानदारों से मास्क न पहनने की वजह जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अजीबोगरीब जवाब दिये. कुछ दुकानदारों ने कहा उन्हें नहीं मालूम कि मास्क न पहनने पर फिर जुर्माना लगाने के आदेश हो गये हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों ने घुटन और सांस लेने में दिक्कत की बात भी कही. वहीं, कुछ लोगों ने गर्मी के साथ ही ग्राहकों से बातचीत करने का भी इस मामले में हवाला दिया. तरह-तरह के बहानों के साथ दुकानदार मास्क न लगाने की बात कहते नजर आये.

पढ़ें- CORONA: देहरादून में दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, ये रहेंगी पाबंदियां

दुकानदारों का मास्क न लगाना गंभीर विषय: देहरादून पलटन बाजार में 25 वर्षों से टेडी बीयर खिलौनों का व्यापार करने वाले दुकानदार विकास वर्मा का मानना है कि दुकानदारों का मास्क न लगाना गंभीर विषय है. उन्होंने कहा दुकानदारों को इसे लेकर जागरूक होने की जरूरत है. विकास का मानना है कि हमें प्रशासन या फिर किसी की डर की वजह से नहीं बल्कि खुद के लिए मास्क लगाने और कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर को अपनाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.