ETV Bharat / state

इस बार वेलेंटाइन डे होगा खुशनुमा, उत्तराखंड में 14-15 फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार

author img

By

Published : Feb 12, 2019, 3:28 PM IST

उत्तराखंड मौसम

उत्तराखंड में 14-15 फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार, इस बार वेलेंटाइन डे पर प्यार करने वालों के लिए ये मौसम खुशनुमा होने के साथ रोमांच का अलग एहसास दिला सकता है.

देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 और 15 फरवरी को मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. साथ ही बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा होगा. वहीं, इस बार वेलेंटाइन डे पर प्यार करने वालों के लिए ये मौसम खुशनुमा होने के साथ रोमांच का अलग एहसास दिला सकता है.


प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जिससे लोगों की मुश्किलों और बढ़ सकती है. अभी भी प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. साथ ही लोग अलाव का सहारा लिये हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. आगामी 14 और 15 फरवरी को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और उधमसिंह नगर में ओलावृष्टि के साथ बारिश के आसार हैं. जबकि तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है.

जानकारी देते मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह.


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिन बारिश की संभावना बन रही है. इसके तहत 14 और 15 फरवरी को कई जगहों पर बारिश होने के साथ उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों के 3000 हजार से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.


वहीं, इस साल लगातार हो बारिश और बर्फबारी से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. इस बार उन्हें फसलों की अच्छी पैदावार की उम्मीद है. काश्तकारों और बागवानों के लिए ये बारिश और बर्फबारी संजीवनी साबित होगी. किसानों का कहना है कि इस मौसम में बारिश और बर्फबारी रबी की फसलें समेत सेब, आडू नाशपाती जैसे फलों के लिए के लिए वरदान होगी. साथ ही जमीन पर लंबे समय तक नमी बरकरार रहेगी.

वेलेंटाइन डे पर मौसम हो सकता है रोमांटिक, 14 और 15 फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार…..



एंकर-प्यार करने वालों के लिए इस बार वेलेंटाइन डे और भी रोमांटिक हो जायेग। उत्तराखंड में दो दिन बाद मौसम फिर करवट बदल सकता है।14 और 15 फरवरी को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि के साथ बारिश के आसार हैं। जबकि तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है।


प्रदेश में 14 और 15 फरवरी को बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है।



मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिन बारिश की संभावना बन रही है। 14 ओर 15 फरवरी से ही कई जगहों पर बारिश के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3000 हज़ार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। 14 ओर 15 फरवरी को मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है।



---------- Forwarded message ---------
From: Himanshu Chauhan <himanshu.saharanpur@gmail.com>
Date: Tue, 12 Feb 2019, 11:22 am
Subject: Fwd: mausam vsl
To: HIMANSHU �CHAUHAN� <himanshu.singh@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Himanshu Chauhan <himanshu.saharanpur@gmail.com>
Date: Tue, 12 Feb 2019, 11:05 am
Subject: mausam vsl
To: Himanshu Chauhan <himanshu.saharanpur@gmail.com>




--
Himanshu chauhan
Saharanpur
9761001430,9368599270
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.