ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ नहाने गए HM के छात्र की डूबने से मौत, घर में छाया मातम - HM student dies in Haldwani

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2024, 9:26 PM IST

HM student dies while drowning हल्द्वानी में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

HM student Bhuvan Bhatt
मृतक छात्र भुवन भट्ट (फाइल फोटो)

हल्द्वानी: भीमताल स्थित गौला नदी के अमृतपुर में दोस्तों के साथ नहाने गए एचएम की छात्र की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा कि मृतक छात्र लालकुआं का रहने वाला है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.

जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय गब्दा निवासी देवकीनंदन भट्ट के 19 वर्षीय पुत्र भुवन भट्ट अपने पड़ोस के दोस्त दीपक फुलारा समेत चार मित्रों के साथ स्कूटी से रानीबाग भीमताल स्थित गौला नदी के अमृतपुर में नहाने गए. चारों मित्र नदी में नहा रहे थे, इसी दौरान भुवन भट्ट तैरता हुआ 100 मीटर आगे निकल गया और गहराई का अंदाजा ना होने से डूब गया. जब तक उसके मित्र उसे ढूंढते हुए गहरे पानी तक पहुंचे तो वह पूरी तरह पानी में डूब चुका था. दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से निकाला और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर परिजनों को सौंप दिया है. जैसे ही मृतक का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों के मुताबिक भुवन भट्ट हल्द्वानी से एचएम किया था, वह भीमताल नौकरी के सिलसिले में गया था. आज घर वापस आकर दोस्तों के साथ अमृतपुर नहाने गया और हादसे का शिकार हो गया. भुवन की मौत से उसके माता-पिता और बड़े भाई बबलू का रो-रो कर बुरा हाल है.फिलहाल पुलिस साथ गए छात्रों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-विकासनगर में यमुना नदी में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत, खाई में गिरने से स्कूटी सवार महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.