ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, 30 मिनट तक चली अहम बैठक

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:36 PM IST

देहरादून में रैली करने के बाद राहुल गांधी ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने सभी के साथ विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चर्चा की. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सभी कांग्रेस नेता खुश दिखाई दिए. सभी ने राहुल गांधी के देहरादून दौरे को सफल बताया.

rahul-gandhi-meets-congress-leaders-after-rally-in-dehradun
रैली के बाद कांग्रेस नेताओं से राहुल गांधी ने की मुलाकात

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज राहुल गांधी का देहरादून दौरा काफी अहम रहा. इस दौरान राहुल गांधी ने आम जनता से सीधा संवाद किया. साथ ही उन्होंने 2022 चुनाव के लिए अपने प्रदेश स्तरीय नेताओं से भी बातचीत की. राहुल गांधी के दौरे को लेकर ईटीवी भारत ने उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से बात की. जिसमें सभी ने राहुल गांधी के देहरादून दौरे को सफल बताया.

देहरादून जनसभा के बाद आज कार्यक्रम के मंच के पीछे पार्टी के नेताओं ने करीब आधा घंटा राहुल गांधी से प्रदेश में राजनीतिक तैयारियों को लेकर बातचीत की. इस दौरान खबर है कि आगामी चुनावी रणनीति को लेकर भी कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से बात की है. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी से दलबदल को लेकर भी बातचीत की गई है. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने अपनी अपनी बात भी राहुल गांधी के सामने रखी.

राहुल गांधी से मिले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता.

पढ़ें-हेलीकॉप्टर, जहाज और तोप से नहीं मिलेगी मजबूती, नागरिकों से सशक्त होगा देश: राहुल गांधी

यही नहीं भविष्य में किस तरह से किन-किन नेताओं को पार्टी में शामिल करवाना है और कैसे आगामी चुनावी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना है इस पर भी राहुल गांधी से विस्तार से चर्चा हुई. राहुल गांधी के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीश रावत ने कहा ये कोई सरकारी और उबाऊ रैली नहीं थी. उन्होंने कहा ये उत्साह और उमंग से भरपूर रैली थी. उन्होंने कहा राज्य की जनता आज राहुल गांधी को दूर-दूर से सुनने के लिए यहां पहुंची. हरीश रावत ने कहा राहुल का उत्तराखंड से दर्द का नाता है. चुनाव को लेकर हरीश रावत ने कहा इस बार प्रदेश की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. आने वाले चुनाव में लोग बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएंंगे.

पढ़ें- राहुल गांधी का PM पर हमला, बोले- गंगा में डुबकी कोई भी लगाए, टीवी पर दिखेंगे सिर्फ मोदी जी

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी की रैली को पीएम मोदी की रैली से बड़ा बताया. गोदियाल ने कहा राहुल गांधी उत्तराखंड को गुरु शिष्य के तौर पर देखा है. उन्होंने दून स्कूल से पढ़ाई की है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी राहुल गांधी के दौरे को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बेरोजगारी, महंगाई, किसान हर एक पहलू को हुआ. इसके साथ ही राहुल गांधी ने देश के सैनिकों के सम्मान की बात भी की. चुनाव के परिपेक्ष में नेता प्रतिपक्ष ने कहा वे राहुल गांधी के द्वारा दिये गये सुझावों पर काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.