ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर, जहाज और तोप से नहीं मिलेगी मजबूती, नागरिकों से सशक्त होगा देश: राहुल गांधी

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 4:27 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इस गलतफहमी में मत रहिए कि हिंदुस्तान मजबूत हो रहा है. हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज और तोप से देश मजबूत नहीं होता. भारत मजबूत तब होता, जब देश का नागरिक मजबूत होता'. इसके साथ ही राहुल गांधी ने उत्तराखंड के लोगों को चुनावी गारंटी भी दी.

dehradun latest hindi news
राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा

डोईवाला: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) देहरादून पहुंचे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग हमेशा बॉर्डर पर खड़े होते हैं. देवभूमि के युवा सेना, एयरफोर्स और नेवी के जरिए भारत मां की रक्षा में लगे हुए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश की लड़ाई में मात्र 13 दिन में पाकिस्तान ने हथियार डाल दिया था. आमतौर पर युद्ध 6 महीने और 1 साल दो-तीन साल चलता है. अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने के लिए 20 साल लगा दिए. लेकिन, हिंदुस्तान के वीरों ने पाकिस्तान को 13 दिन में हरा दिया.

देहरादून में राहुल गांधी की हुंकार.

ऐसे मजबूत होगा देश: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'इस गलतफहमी में मत रहिए कि हिंदुस्तान मजबूत हो रहा है. हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज और तोप से देश मजबूत नहीं होता. भारत मजबूत तब होता, जब देश का नागरिक मजबूत होता'.

राहुल गांधी ने कहा कि यहां स्टेज पर हमारी लीडरशिप बैठी है, जो सेना में रहते हुए बॉर्डर पर जाकर लड़ी है. इन्होंने भी ऐतिहासिक काम किया था. मगर हमें भूलना नहीं चाहिए अगर हिंदुस्तान बंटा होता तो भारत बांग्लादेश की लड़ाई मात्र 13 दिन में नहीं जीतता. 13 दिन में जीत इसलिए हुई, क्योंकि पाकिस्तान उस वक्त नया देश बना था और पाकिस्तान के अंदर अपनी लड़ाई चल रही थी.

पढ़ें- मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा कल से, चार दिन कुमाऊं में करेंगे सम्मेलन और जनसभा

देश को बांटा जा रहा: राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है. देश को कमजोर किया जा रहा है. एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है. एक भाई दूसरे भाई को डरा रहा है. कमजोर लोगों को मारा जा रहा है और पूरी की पूरी सरकार दो-तीन लोगों के लिए चल रही है.

किसानों पर बोले राहुल: तीन कृषि बिल किसानों को खत्म करने के लिए बनाए गए थे. लेकिन पूरे देश के किसान एक साथ खड़े हुए और वह पीछे नहीं हटे. एक साल बाद प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर कहा कि गलती हो गई और मैं माफी मांगता हूं. लेकिन, आंदोलन के दौरान जो 700 किसान शहीद हुए, किसानों के बारे में बीजेपी के सांसद बोलते हैं कि कोई भी शहीद नहीं हुआ. एक भी किसान की मृत्यु नहीं हुई. पंजाब की सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया. मैंने पार्लियामेंट में पूरी लिस्ट दिखाई थी.

पलायन पर बोले राहुल गांधी: उत्तराखंड से पलायन होता है, क्योंकि उत्तराखंड में रोजगार नहीं मिलता है. रोजगार क्यों नहीं मिलता, यह बड़ा सवाल है. इसका कारण यह है कि जो उद्योगों को मोदी सरकार खत्म करने पर तुली हुई है. नोटबंदी और जीएसटी बीजेपी और पूंजीपतियों के हथियार हैं. जब तक बीजेपी की सरकार नहीं हटती, तब तक देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता. भले कुछ भी हो जाए पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ता जाएगा. छोटे दुकानदार और दुकानें बंद होती जाएंगी. एयरपोर्ट, बंदरगाह और बाकी इन्फ्राट्रक्चर कुछ चुने उद्योगपतियों के हाथों में चला जाएगा और आप लिख कर ले लो यह देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा.

पीएम के काशी दौरे पर तंज: पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि गंगा में बहुत लोगों ने स्नान किया. लेकिन ऐसा दिखाया गया कि आज तक किसी और ने गंगा स्नान किया ही नहीं. योगी जी को गंगा स्नान की इजाजत नहीं दी गई. राजनाथ सिंह को दूर कर दिया जाता है.

राहुल गांधी ने भी दी गारंटी: राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं अगर उत्तराखंड में हमारी सरकार बनी तो किसानों की रक्षा होगी और उनकी पूरी मदद होगी. नए कानून बनाए जाएंगे तो किसानों के लिए बनाए जाएंगे. 2-3 पूंजीपतियों के लिए कानून नहीं बनाए जाएंगे और हमारे जो युवा-छोटे दुकानदार हैं, उन्हें हमारी सरकार पूरी सहायता देगी. जिससे प्रदेश में फिर से रोजगार पैदा होंगे.

Last Updated : Dec 16, 2021, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.