ETV Bharat / state

उफनती नदी के बीच टापू पर फंसे महिला समेत तीन बच्चे, चार घंटे तक अटकी रही सांसें

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 11:48 PM IST

राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 3 तीनों से तेज बारिश हो रही है. ऐसे में कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. सोमवार को सहसपुर थाना क्षेत्र में आसन नदी में एक महिला समेत तीन बच्चे फंस गए थे. जिन्हें पुलिस की मदद से करीब 4 घंटे बाद बाहर निकाला गया.

उफनती नदी में फंसे लोग

देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में बीते कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. इस वजह से कई जगहों पर बाढ़ के हालत बन गए हैं. देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को अचानक आसन नदी का जल स्तर बढ़ गया. इस दौरान नदी के बीच बने टापू पर तीन बच्चों समेत एक महिला फंस गई थी. जिन्हें बचाने के लिए पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बचाया जा सका.

सहसपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि ढाकी गांव के पास आसन नदी का जलस्तर बढ़ने से गुर्जर परिवार के चार लोग टापू पर फंस गए थे. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण पुलिस को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा.

चार घंटे तक अटकी रही सांसें

पढ़ें- जुलूस के दौरान पुलिस पर पथराव करने के मामले में कई नेताओं को जारी हुआ नोटिस

इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और रस्सियों की मदद से एक रास्ता तैयार किया. जिसके सहारे चारों का रेस्क्यू किया गया. चारों का रेस्क्यू करने में पुलिस को करीब 4 घंटे का वक्त लगा.

रेस्क्यू किये गए लोगों के नाम
बानू बेबी पत्नी मोहम्मद अली उम्र (35) निवासी वन गुर्जर मोहल्ला सभावाला, थाना सहसपुर
आमिर खान पुत्र शमशाद (16)
कुमारी विमला पुत्री शमशाद (14 )
आजाद पुत्र मोहम्मद अली (16)

Intro:pls- महोदय, इस खबर से संबंधित विजुअल और फोटो ईमेल से भेजी गई है कृपया उठाने का कष्ट करें।

summary- नदी में आई अचानक बाढ़, टापू में फंसे परिवार के चार सदस्यों को पुलिस ने खतरों में खेलकर किया रेस्क्यू..

बाढ़ से उफनती नदी में पुलिस टीम ने 4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन कर बमुश्किल चार लोगों की बचाई जिंदगी

देहरादून में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई जगह बाढ़ की स्थिति बन गई। थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार आसन नदी में एकाएक बाढ़ की स्थिति बन जाने से एक गुर्जर परिवार के तीन बच्चे और एक महिला खतरनाक उफनती नदी के एक हिस्से के टापू में फस गए। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस अपने राहत बचाव कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर लंबी जद्दोजहद और खतरों का सामना कर उफनती नदी के टापू में फंसे एक परिवार तीन नाबालिग बच्चों और एक महिला को 4 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सकुशल बचाया गया।


Body:ट्रैक्टर की मदद से नदी के दोनों और रस्सी के सहारे बचाई गई चार जिंदगियां

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में थाना सहसपुर प्रभारी पीडी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 दिन से लगातार पछवा दून में बारिश होने के चलते नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया था... ऐसे में सोमवार ग्राम ढाकी के आसन नदी में एक परिवार के चार लोग फस गए.. पीड़ित परिजनों की सूचना मिलने पर तत्काल थाना सहसपुर रिस्पांस टीम द्वारा रेस्क्यू उपकरणों से मौके पर पहुंचा गया... हालांकि नदी के चारों तरफ उफनती खतरनाक बाढ़ की स्थिति होने पर ट्रैक्टर की मदद से एक हिस्से से दूसरे स्थान रस्सी को बांधकर रेस्क्यू का रास्ता तैयार किया गया। रस्सी की मदद से पुलिस के राहत बचाव दल ने नदी के दूसरे पार्ट आबू में फंसे 3 बच्चों और एक महिला को 4 घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू किया।


Conclusion:नदी की बाढ़ से रेस्क्यू किए गए लोगों के नाम

1-बानू बेबी पत्नी मोहम्मद अली उम्र 35 वर्ष निवासी वन गुर्जर मोहल्ला सभावाला, थाना सहसपुर

2-आमिर खान पुत्र शमशाद उम्र 16 वर्ष
3-कुमारी विमला पुत्री शमशाद उम्र 14 वर्ष
4-आजाद पुत्र मोहम्मद अली उम्र 16 वर्ष निवासी
Last Updated :Sep 30, 2019, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.