ETV Bharat / state

पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया अरेस्ट, पूछताछ में उगले ये राज

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 8:51 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

देहरादून में एसएसपी के आदेश पर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. जिसके तहत थाना डालनवाला पुलिस ने दो नशा तस्करों को परेड ग्राउंड के अरेस्ट किया.

देहरादून: थाना डालनवाला पुलिस ने देर रात दो नशा तस्करों को परेड ग्राउंड में धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि दोनों नशा तस्कर मुफ्फरनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से नशे के कैप्सूल और गोलियां बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि देहरादून में एसएसपी के आदेश पर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. जिसके तहत थाना डालनवाला पुलिस ने दो नशा तस्करों को परेड ग्राउंड के अरेस्ट किया. पुलिस ने बताया कि दोनों नशा तस्कर मुफ्फरनगर के रहने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.

वहीं थाना डालनवाला प्रभारी अजय रौथाण ने बताया है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दोनों को न्यायालय में पेश करके जिला कारागार भेज दिया गया, उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी नशे के कैप्सूल और गोलियां मुजफ्फरनगर से सस्ते दामों में लाकर छात्रों और स्थानीय लोगों को महंगे दामों में बेचते थे. उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Intro:थाना डालनवाला पुलिस ने मुज़फ्फरनगर निवासी दो नशे के तस्करों को परेड ग्राउंड पर हज़ारो नशे के कैप्सूल ओर गोलियों के साथ देर रात ग्रिफ्तार किया।दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करके जिला कारागार भेजा गया।दोनो आरोपी मुज़फ्फरनगर से सस्ते में नशे की गोलियां ओर कैप्सूल लाकर देहरादून में छात्रों और स्थानीय लोगो को महंगे दामो में बेचने का काम किया करते थे।


Body:जनपद देहरादून में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी के आदेश के अनुसार थाना डालनवाला पुलिस ने कल देर रात चेकिंग के दौरान दो आरोपी मुज़फ्फरनगर निवासी सोहेब और सारिम को परेड ग्राउंड पर करीब 2172 नशे के कैप्सूल और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से nrx dicyclomine hydrochloride tramadol hydrochloride & acetaminophen capsules spasmo proxyvon plus की 1872 कैप्सूल साथ ही alprazolam tablets ip 0.5 mg की 300 गोलियां बरामद की गई।


Conclusion:थाना डालनवाला प्रभारी अजय रौथाण ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और दोनो को न्यायालय में पेश करके जिला कारागार भेजा गया।साथ ही दोनों आरोपी नशे के कैप्सूल और गोलियां मुजफ्फरनगर से सस्ते दामों में लाकर देहरादून के छात्रों और स्थानीय लोगों को महंगे दामों में बेचा करते थे।

फोटो मेल की गई है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.