ETV Bharat / state

बरसात से बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा, मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 11:26 PM IST

बरसात आते ही संक्रामक बीमारियां भी अपना असर दिखाने लगी हैं. अस्पतालों में इन रोगों से ग्रसित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है.

संक्रामक बिमारियों

विकासनगरः बरसात के आते ही संक्रामक बीमारियां भी अपना असर दिखाने लगी है. ऐसे में अस्पतालों में इन रोगों से ग्रसित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रतिदिन उनके पास 80 से 90 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं. जिसमें से 30 प्रतिशत मरीजों को उल्टी, दस्त और टाइफाइड के मामले सामने आ रहे हैं.

मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा.

पढ़ें: हाई कोर्ट के आदेश पर चला पीला पंजा, नगर निगम का पार्क भी हुआ जमींदोज

बता दें कि बरसात के चलते जगह-जगह पानी इकट्ठा होने लगता है. जिससे इन जगहों पर मच्छर, मक्खी और अन्य कीड़े मकौड़े पनपने लगते हैं. जिसके चलते संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ने लगता है. ऐसे में ग्रामीणों में उल्टी, दस्त, बुखार की शिकायत मिल रही है. रोजाना साहिया सामुदायिक केंद्र में मरीज अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में ओपीडी में 80 से 90 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं. जिसमें कि 30 मरीज उल्टी, दस्त और बुखार से ग्रसित हैं.

वहीं, अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा है. साथ ही डेंगू और टाइफाइड के लक्षण पाए जाने पर मरीज को तुरंत हायर सेंटर रेफर करने के दिशा निर्देश दिये हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बरसात में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में इस मौसम में पानी उबाल कर पीना चाहिए. साथ ही बाहर के खाने से भी परहेज करना चाहिए.

Intro:बरसात शुरू हो चुकी है ऐसे में लाजमी ही उल्टी दस्त जुखाम बुखार के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है साईं अस्पताल में इन दिनों 80 ओपीडी पर 30 मरीज उल्टी दस्त बुखार के आ रहे हैं


Body:बरसात के दिनों में अधिक बारिश के पानी से पीने का पानी दूषित हो जाता है जिस कारण से गांव में अधिक उल्टी दस्त बुखार के मरीज इन दिनों साहिया अस्पताल का रुख कर रहे हैं साहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 1 हफ्ते से ओपीडी में 80 से 90 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं जिसमें कि 30 मरीज उल्टी दस्त और बुखार के आ रहे हैं गांव से 2 दिनों से उल्टी दस्त के मरीज केसर सिंह साईं अस्पताल में भर्ती होने पर उन्होंने बताया इलाज चल रहे हैं और सब ठीक है वही सेतु सैया निवासी ने बताया कि तीन-चार दिनों से लगातार बुखार चल रहा है आज अस्पताल में अगर खून जांच कराकर दवाई ली जा रही है


Conclusion:नहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि साईं अस्पताल में प्रतिदिन 8090 की ओपीडी हो रही है जिसमें की 30 मरीज उल्टी दस्त में टाइफाइड के आ रहे हैं अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं सभी मरीजों को अमरजीत जी में भर्ती कर सही उपचार किया जाए कहा कि इन दिनों बरसात का मौसम है और लोगों को उबला हुआ पानी पीना चाहिए बासी भोजन नहीं करना चाहिए साथ ही बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बच्चों में उल्टी दस्त के लिए भारत सरकार द्वारा सिगरी सभी अस्पतालों में रोटावायरस के लिए वैक्सीन दी जाएगी और सामान्य टीकाकरण के साथ ही यह कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.