ETV Bharat / state

दून अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं, जानिए कारण

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 7:35 PM IST

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Doon Medical College Hospital) में लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई रूप से नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिससे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका बड़ा कारण है कि रेडियोलॉजिस्ट सरकारी अस्पताल में वेतन विसंगति के कारण ज्वाइन ही नहीं करना चाहते हैं.

Doon Medical College Hospital
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल

देहरादून: राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून अस्पताल (Doon Medical College Hospital) में लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट की नियमित नियुक्ति (permanent radiologist) नहीं होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि मरीज सुबह से भूखे प्यासे दिनभर लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन उनका नंबर नहीं आता. दून अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियमित नियुक्ति नहीं होने की बड़ी वजह यह है कि रेडियोलॉजिस्ट ज्वाइन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

इसका बड़ा कारण अतिरिक्त दबाव और वेतन विसंगति होना बताया जा रहा है. हालांकि, इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. एक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हफ्ते में सिर्फ 2 दिन (सोमवार और गुरुवार) को मसूरी के सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और एडिशनल डायरेक्टर रैंक के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर यतेंद्र शर्मा को दून अस्पताल आकर सामान्य मरीजों के अल्ट्रासाउंड करने पड़ रहे हैं.

दून अस्पताल में लंबे समय से स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं

आलम यह है कि बृहस्पतिवार को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों की संख्या 80 से ऊपर पहुंच गई. अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर कुछ मरीज अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए. एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि उनकी मां को पथरी की शिकायत है. ऐसे में वह अपनी मां का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सुबह साढ़े सात बजे अस्पताल पहुंच गईं थी लेकिन दोपहर तक उनका नंबर नहीं आया है. अस्पताल में ऐसे ना जाने कितने मरीज हैं, जो सुबह से लाइन में लगे रहने को मजबूर हैं.

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. केसी पंत (Medical Superintendent Dr KC Pant) का कहना है कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी ना सिर्फ दून अस्पताल में बल्कि सभी मेडिकल कॉलेजों में है. उन्होंने कहा कि रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट लोग सरकारी क्षेत्र में रुचि नहीं ले रहे हैं, क्योंकि पीएनडीटी एक्ट में रेडियोलॉजिस्ट कवर रहते हैं. इसके अलावा सरकारी क्षेत्र में दिलचस्पी ना दिखाने की एक वजह अतिरिक्त दबाव और वेतन विसंगति भी हैं, जबकि प्राइवेट सेक्टर में उनको बहुत अधिक पैसा मिल रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री, मंत्री ने प्रस्ताव तैयार करने को कहा

यही कारण है कि इस क्षेत्र के डॉक्टर्स को मेडिकल कॉलेज के सिस्टम में काम करना उतना अच्छा नहीं लग रहा है. मेडिकल फैकल्टी में यह डॉक्टर्स क्यों नहीं आना चाहते? इसको लेकर डॉ. पंत ने कहा कि इस संबंध में एक रिपोर्ट बनाकर शासन स्तर पर भेजी है. इस रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन ने अपनी संस्तुतियां भी दी है. उन्होंने बताया कि मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में काम करने की टर्म एंड कंडीशन में बदलाव किया जाएगा, ताकि मेडिकल कॉलेजों में रेडियोलॉजिस्ट की कमी दूर की जा सके.

Last Updated :Apr 22, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.